क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Howdy Modi: जानिए क्‍या है पीएम मोदी के ह्यूस्‍टन मेगा इवेंट टाइमिंग और आप कहां पर लाइव देख सकते हैं

Google Oneindia News

ह्यूस्‍टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात अमेरिका के सात दिनों के दौरे पर रवाना हो गए। पीएम मोदी यहां पर यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 21 सितंबर से 27 सितंबर तक अमेरिका में होंगे और उनका पहला पड़ाव टेक्‍सास राज्‍य का शहर ह्यूस्‍टन है। यहां पर वह हाउडी मोदी नामक एक मेगा इवेंट को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे में कई अहम कार्यक्रम, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से द्विपक्षीय मुलाकात समेत कई और अहम राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मुलाकात करेंगे। सबकी नजरें हालांकि 22 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम हाउडी मोदी पर टिकी हैं। आइए आपको इस कार्यक्रम से जुड़ी कई अहम बातों के बारे में बताते हैं।

तीन घंटे तक चलेगा कार्यक्रम

तीन घंटे तक चलेगा कार्यक्रम

हाऊडी मोदी!! शेयर्ड ड्रीम्‍स, ब्राइट फ्यूचर्स,' कार्यक्रम टेक्‍सास राज्‍य के सबसे बड़े और अमेरिका के चौथे सबसे बड़े शहर ह्यूस्‍टन में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम को टेक्‍सास इंडिया फोरम की ओर से आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत में स्‍थानीय समयानुसार शाम 8:30 बजे शुरू होगा और उस समय ह्यूस्‍टन में सुबह के 10 बजे होंगे। कार्यक्रम तीन घंटे तक चलेगा और रात 11:30 बजे खत्‍म होगा। आप इस कार्यक्रम को दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं। यह मेगा इवेंट ह्यूस्‍टन के सबसे बड़े स्‍टेडियम एनआरजी स्‍टेडियम में आयोजित होगा।

राष्‍ट्रपति ट्रंप भी रहेंगे मौजूद

राष्‍ट्रपति ट्रंप भी रहेंगे मौजूद

स्‍टेडियम में करीब 80,000 लोगों के बैठने की क्षमता है और 50,000 लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन पहले ही करा लिया है। हाउडी मोदी कार्यक्रम में उनके साथ अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी मंच पर मौजूद होंगे। यह पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसमें अमेरिकी राष्‍ट्रपति हजारों की तादाद में आए भारतीय-अमेरकियों की भीड़ को संबोधित करेंगे। व्‍हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी की ओर से पिछले माह राष्‍ट्रपति ट्रंप से अनुरोध किया गया था वह इस कार्यक्रम में शामिल हों। मोदी ने यह अनुरोध फ्रांस में आयोजित जी-7 समिट से अलग ट्रंप से हुई मुलाकात के दौरान किया था। ट्रंप ने उसी पल मोदी का इनवाइट स्‍वीकार कर लिया था।

मैडिसन स्‍क्‍वायर के बाद दूसरा मेगा इवेंट

मैडिसन स्‍क्‍वायर के बाद दूसरा मेगा इवेंट

दूसरे कार्यकाल का पहला आधिकारिक दौरा पीएम मोदी साल 2019 में चुनाव जीतने के बाद पहली बार आधिकारिक दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं। यह उनका तीसरा मेगा इवेंट होगा जो अमेरिका में आयोजित हो रहा है। इससे पहले उन्‍होंने साल 2014 में न्‍यूयॉर्क के मैडिसन स्‍क्‍वॉयर और साल 2017 में सिलिकॉन वैली में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया था। आयोजकों की मानें तो 50,000 लोगों की भीड़ के साथ यह किसी विदेशी नेता का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम बन गया है। इससे पहले किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में इतनी भीड़ नही देखी गई। हां, सुपरबाउल के दौरान लोगों का इतना हुजूम जरूर देखा गया था।

Comments
English summary
Howdy Modi: what is Howdy Modi know all about the mega event date, time, schedule & more.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X