क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Howdy Modi: आखिर क्‍यों पीएम मोदी ने सीनेटर जॉन की पत्‍नी को कहा सॉरी, आपको जलन हो रही होगी

Google Oneindia News

ह्यूस्‍टन। रविवार को टेक्‍सास के ह्यूस्‍टन में आयोजित मेगा पॉलिटिकल इवेंट हाउडी मोदी में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के अलावा कई डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी के नेता भी मौजूद थे। इन नेताओं में से एक थे सीनेटर जॉन कॉर्नीन जो काफी देर से कम्‍युनिटी प्रोग्राम के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। कॉर्नीन ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए अपनी पत्‍नी के बर्थडे सेलिब्रेशन को भी नजरअंदाज कर दिया था। इस वजह से पीएम मोदी ने भी उनकी पत्‍नी से सॉरी कहा है।

पीएम मोदी ने पोस्‍ट किया है वीडियो

पीएम मोदी ने पोस्‍ट किया है वीडियो

पीएम मोदी ने एक वीडियो पोस्‍ट किया है। इस वीडियो में वह सीधे कॉर्नीन की पत्‍नी से बात कर रहे हैं और उन्‍हें सैंडी कहकर संबोधित कर रहे हैं। सैंडी जिनकी उम्र 69 साल है, वह पीएम मोदी को सुनती हैं। पीएम मोदी वीडियो में सैंडी से सॉरी कहते हुए नजर आ रहे हैं और उन्‍हें एक समृद्ध और शांतिपूर्ण भविष्‍य की शुभकामनाएं देते हैं। वहीं पास में खड़े हुए 67 वर्षीय सीनेटर जॉर्नी कॉर्नीन मुस्‍कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

'आय एम सॉरी'

पीएम मोदी ने वीडियो में सैंडी से कहा, 'मैं आपसे सॉरी कहना चाहूंगा क्‍योंकि आज आपका बर्थडे है और आपके बहुत ही प्‍यारे जीवन साथी मेरे साथ हैं। आपको जलन हो रही होगी। मैं आपको एक खुश जिंदगी की शुभकामनाएं देता हूं। ऑल द बेस्‍ट।' वीडियो में पीएम मोदी कॉर्नीन के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं।

कौन हैं जॉन कॉर्नीन

कौन हैं जॉन कॉर्नीन

साल 2002 से कॉर्नीन, टेक्‍सास के एक सीनेटर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह नेशनल रिपब्लिन सीनेटोरियल कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। एक राजनेता के तौर पर करियर शुरू करने से पहले वह साल 1985 से 1991 तक टेक्‍सास के 37वें डिस्‍ट्रीक्‍ट कोर्ट में जज रह चुके हैं। इसके अलावा 1991 से 1997 तक वह टेक्‍सास के सुप्रीम कोर्ट में एसोसिएट जज रहे हैं।

ब्‍लाइंड डेट पर मिले जॉन और सैंडी

ब्‍लाइंड डेट पर मिले जॉन और सैंडी

जॉन की पत्‍नी सैंडी, टेक्‍सास के सैन एंटोनिया की रहने वाली हैं। साल 1977 में जॉन की उम्र 25 वर्ष और सैंडी की उम्र 28 वर्ष थी जब दोनों की मुलाकात एक ब्‍लाइंड डेट पर हुई थी। दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1979 में दोनों ने शादी कर ली। आज करीब 40 साल के बाद भी जॉन और सैंडी साथ हैं और जॉन ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वह आज भी सैंडी से बहुत प्‍यार करते हैं।

Comments
English summary
Howdy Modi: Why PM Modi apologises to Senator John Cornyn's wife on her birthday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X