क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Howdy Modi में PM मोदी ने लगाया भाषा विवाद पर विराम, कह डाली ये खास बात

Google Oneindia News

ह्यूस्टन। भारत के पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने रविवार को हाउडी के मंच से पूरी दुनिया को एक सुर में संदेश दे दिया कि हमारा देश एक है और वहां किसी भी भाषा या संस्कृति को लेकर कोई विवाद नहीं है,भारत की अलग-अलग बोली और संस्कृति ही हमारे देश को एक धागे में पिरोती हैं, हाउडी मोदी इवेंट में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की भाषाओं पर कहा कि भारत में सैंकड़ों भाषाएं एक साथ आगे बढ़ रही हैं, मोदी ने कहा कि देश में अलग अलग भाषाएं होना भारत की उदारवादी पहचान है।

Recommended Video

America के Houston में PM Modi ने पेश किया Report Card | वनइंडिया हिंदी
देश में अलग अलग भाषाएं होना भारत की उदारवादी पहचान

देश में अलग अलग भाषाएं होना भारत की उदारवादी पहचान

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 'हाउडी मोदी' में अपने भाषण की शुरुआत भाषा पर बात करते हुए ही की, पहले मोदी ने भारत की लगभग सभी प्रमुख भाषाओं में कहा कि सब ठीक है।

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर मचा है बवाल

पीएम मोदी ने ये बात तब कही है जब भारत में गृहमंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी के बाद से हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा के तौर पर लागू करने की बहस छिड़ गई है।

यह पढ़ें: Howdy Modi: ह्यूस्‍टन में राष्‍ट्रपति ट्रंप बोले, Be Careful! मैं आ सकता हूं इंडियायह पढ़ें: Howdy Modi: ह्यूस्‍टन में राष्‍ट्रपति ट्रंप बोले, Be Careful! मैं आ सकता हूं इंडिया

अमित शाह ने एक भाषा और एक राष्ट्र की थी वकालत

अमित शाह ने एक भाषा और एक राष्ट्र की थी वकालत

बताते चले किं अमित शाह के इस बयान का विरोध उनकी ही पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं ने भी किया है, गौरतलब है कि हिंदी दिवस ( 14 सितंबर) के मौके पर अमित शाह ने कहा था कि देश में एक राष्ट्र और एक भाषा होनी चाहिए, ऐसे में हिंदी को ही पूरे देश की भाषा बना देनी चाहिए।

पाकिस्तान को भी लगाई लताड़

पाकिस्तान को भी लगाई लताड़

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार लोगों की एक विशाल जनसभा को ह्यूस्टन में संबोधित किया। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप भी मौजूद थे, ट्रंप ने भी भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। वहीं पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर आतंकवाद को लेकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो अशांति चाहते हैं और आतंक को पालते पोसते हैं।

आतंकवाद पर निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है

उनकी पहचान पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है लेकिन अब आतंकवाद पर निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। मैं इस तथ्य पर जोर देना चाहता हूं कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्र्ंप मजबूती से खड़े हैं, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से समस्या है। ये वही लोग हैं जो अपने ही देश पर ठीक से शासन नहीं कर सकते हैं। ये वही लोग हैं जो आतंकवाद को ढाल बनाते हैं और उसका पोषण करते हैं, पूरी दुनिया उन्हें बहुत अच्छे से जानती है।

यह पढ़ें: 'हाउडी मोदी' इवेंट: पाकिस्तान पर गरजे PM मोदी, 'आतंक पर निर्णायक लड़ाई का वक्त'यह पढ़ें: 'हाउडी मोदी' इवेंट: पाकिस्तान पर गरजे PM मोदी, 'आतंक पर निर्णायक लड़ाई का वक्त'

Comments
English summary
, Prime Minister Narendra Modi's statement is seen as an attempt to connect with the diverse Indian community in the US, as well as to assuage fears of Hindi imposition back home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X