क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Howdy Modi: पीएम मोदी बोले- हमने अनुच्छेद 370 को फेयरवेल दे दिया

Google Oneindia News

Recommended Video

    Houstonके NRG Stadium पहुंचे PM Modi, कुछ देर में करेंगे संबोधित | वनइंडिया हिंदी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सात दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज होनेवाले उनके 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए स्टेज सज चुका है, जिसमें पीएम के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। इसमें 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम ह्यूस्टन में हो रहा है। यह टेक्सस का एक शहर है। यहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी लोग रहते हैं।

    howdy modi live event pm narendra modi in Houston america donald trump

    Howdy Modi: पीएम मोदी को परोसी जाएगी 'नमो थाली', जानिए इसकी खासियतHowdy Modi: पीएम मोदी को परोसी जाएगी 'नमो थाली', जानिए इसकी खासियत

    howdy modi live event pm narendra modi in Houston america donald trump

    Newest First Oldest First
    12:26 AM, 23 Sep

    पीएम मोदी ने आखिर में राष्ट्रपति ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमारी दोस्ती हमारे साझा सपनों और हमारे जीवंत भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। इसके बाद वो आखिरी में ट्रंप के साथ बाहर निकल गए
    12:21 AM, 23 Sep

    पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप मुझे'कठिन वार्ताकार' कहते हैं, लेकिन वो आर्ट ऑफ द डील में माहिर हैं। मैं उनसे सीख रहा हूं। उनसे बातचीत से सकारात्मक परिणाम आएंगे।
    12:18 AM, 23 Sep

    पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकवाद पर निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। मैं इस तथ्य पर जोर देना चाहता हूं कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रम्प मजबूती से खड़े हैं।
    12:14 AM, 23 Sep

    पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से समस्या है। ये वही लोग हैं जो अपने ही देश पर ठीक से शासन नहीं कर सकते हैं। ये वही लोग हैं जो आतंकवाद को ढाल बनाते हैं और उसका पोषण करते हैं। पूरी दुनिया उन्हें बहुत अच्छे से जानती है।
    12:09 AM, 23 Sep

    पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि इस अनुच्छेद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था। आतंकवादी और अलगाववादी तत्व इस स्थिति का लाभ उठा रहे थे। अब वहां के लोगों को समान अधिकार मिल गए हैं।
    12:05 AM, 23 Sep

    पीएम मोदी ने कहा कि जब 2 अक्टूबर को देश महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाएगा, तब वो खुले में शौच को फेयरवेल दे देगा। पिछले 5 वर्षों में हमने 1500 पुराने कानूनों की विदाई दी है।
    11:59 PM, 22 Sep

    पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे लिए ईज ऑफ लिविंग उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना ईज ऑफ बिजनेस। इसके लिए सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है। जब आम नागरिक सशक्त होता है तो राष्ट्र सामाजिक और आर्थिक विकास की राह पर आगे बढ़ता है।
    11:47 PM, 22 Sep

    पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत कुछ लोगों की मानसिकता को चुनौती दे रहा है जो मानते हैं कि कुछ भी नहीं बदल सकता है। अब हम उच्च लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं और हासिल कर रहे हैं।
    11:41 PM, 22 Sep

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमारी विभिन्न भाषाएं हमारे उदार और लोकतांत्रिक समाज की एक महत्वपूर्ण पहचान हैं। दियों से हमारा राष्ट्र दर्जनों भाषाओं और सैकड़ों बोलियों के साथ आगे बढ़ रहा है। विविधता हमारे जीवंत लोकतंत्र की नींव है।
    11:36 PM, 22 Sep

    पीएम मोदी ने 'हाउडी इवेंट' के दौरान अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन को हाउडी मोदी कहा गया, लेकिन मैं कोई नहीं हूं, मैं 130 करोड़ भारतीयों के निर्देशों पर काम करने वाला एक आम आदमी हूं।
    11:31 PM, 22 Sep

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब आप टेक्सास की बात करते हैं तो सब कुछ भव्य पैमाने पर होता है। ह माहौल अभूतपूर्व और असाधारण है। उन्होंने कहा है मैं इतिहास बनते देख रहा हूं और एक केमेस्ट्री भी।
    11:17 PM, 22 Sep

    ट्ंप ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने कभी भी संयुक्त राज्य अमेरिका में निवेश नहीं किया है जैसा कि वह आज कर रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि यह पारस्परिक है क्योंकि हम भारत में भी यही काम कर रहे हैं।
    11:07 PM, 22 Sep

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनकी विकास समर्थक नीतियों की वजह से 30 मिलयन गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। ये एक अविश्वनीय संख्या है।
    10:58 PM, 22 Sep

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नहीं है।विश्व की राजनीति में ट्रंप का बड़ा वजूद है। मुझे ट्रंप में हमेशा अपनापन दिखता है। उन्होंने कहा कि 'अब की बारी ट्रंप सरकार'।
    10:55 PM, 22 Sep

    ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पीएम मोदी ने अपना संबोधन करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम कुछ बार मिले हैं,और हर बार ट्र्ंप मैत्रीपूर्ण, ऊर्जावान और सुलभ रहे हैं। मैं उनकी नेतृत्व की भावना और अमेरिका के प्रति जुनून के लिए भी उनकी प्रशंसा करता हूं।
    10:45 PM, 22 Sep

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। इस समय पीएम मोदी और ट्रंप NRG स्टेडियम के मंच पर एक साथ मौजूद हं। ट्रंप के स्वागत के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहे।
    9:49 PM, 22 Sep

    NRG स्टेडियम के मंच पर पहुंचे पीएम मोदी। स्टेडियम में मौजूद 50 हजार लोगों की विशाल सभा को संबोधित करेंगे। इस हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे।
    8:33 PM, 22 Sep

    ह्यूस्टन का एनआरजी स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर शानदार शो शुरू हो चुका है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवाणी से हुई। स्टेडियम में 70 हजार लोग मौजूद है।
    8:32 PM, 22 Sep

    हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यक्रम में शामिल होने से ठीक पहले ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि टेक्सास में आज का दिन शानदार रहेगा। ह्यूस्टन में आज अपने दोस्तों के साथ रहूंगा।
    5:18 PM, 22 Sep

    इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अलावा 60 से अधिक प्रमुख अमेरिकी सांसद शिरकत करेंगे
    5:18 PM, 22 Sep

    अभी यह आधिकारिक तौर पर नहीं आया है लेकिन ट्रंप वहां 30 मिनट बोल सकते हैं।
    5:18 PM, 22 Sep

    इस दौरान ट्रंप एनआरजी स्टेडियम में करीब 30 मिनट भाषण देंगे जिसमें खासतौर पर भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों का जिक्र होगा।
    5:18 PM, 22 Sep

    PM मोदी के साथ 100 मिनट रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
    5:17 PM, 22 Sep

    ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए एनआरजी स्टेडियम के बाहर भारतीय समुदाय के लोग पहुंचने शुरू
    4:24 PM, 22 Sep

    भारत और अमेरिका के बीच टेल्यूरियन और पेट्रोनेट के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) के लिए मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए
    4:24 PM, 22 Sep

    'हाउडी मोदी' कार्यक्रम ह्यूस्टन में रात 8.30 से 11.30 बजे तक एनआरजी स्टेडियम में होगा
    12:57 PM, 22 Sep

    पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले बड़ी संख्या में सिंधी, बलोच और पख्तून समूह के प्रतिनिधि ह्यूस्टन में एकत्रित हुए
    12:52 PM, 22 Sep

    PM मोदी ने कश्मीरी पंडितों से मुलाकात के दौरान 'नमस्ते शारदे देवी' श्लोक का पाठ किया। इसके पीएम मोदी ने कुछ ऐसा बोला कि सब हंस पड़े
    12:51 PM, 22 Sep

    PM नरेन्द्र मोदी ने ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल से भी मिले
    12:50 PM, 22 Sep

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ह्यूस्टन में बोहरा समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की
    READ MORE

    Comments
    English summary
    howdy modi live event pm narendra modi in Houston america donald trump
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X