क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Howdy Modi: 'गांधी और मोदी दोनों एक जैसे, दोनों ही फकीर'

Google Oneindia News

ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य का ह्यूस्टन शहर रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेगा शो का गवाह बना, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ह्यूस्टन और अमेरिका के लोगों को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार जताया, पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है और बहुत कुछ बदल रहा है। हमने नई चुनौतियां तय करने और उन्हें खत्म करने की जिद ठान रखी है।

'गांधी और मोदी दोनों एक जैसे'

इस भव्य कार्यक्रम के मंच से पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती को पूरी दुनिया ने देखा, कार्यक्रम के जरिए भारतीय अमेरिकी प्रवासियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

पीएम मोदी और महात्मा गांधी की तुलना

इसी कार्यक्रम में कम्युनिटी का एक सदस्य महात्मा गांधी की वेशभूषा में बन कर आया था, उन्होंने पीएम मोदी और महात्मा गांधी की तुलना करते हुए कहा कि मोदी और गांधी के समान हैं, दोनों ही फकीर हैं और दोनों ही संत हैं, आपको बता दें कि इस शख्स का नाम था रमेश मोदी , जो कि इवेंट में महात्मा गांधी की वेशभूषा में पहुंचे थे।

यह पढ़ें: Howdy Modi में PM मोदी ने लगाया भाषा विवाद पर विराम, कह डाली ये खास बातयह पढ़ें: Howdy Modi में PM मोदी ने लगाया भाषा विवाद पर विराम, कह डाली ये खास बात

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पीएम मोदी बोले, 'इस साल जब भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएगा तो खुले में शौच से मुक्ति दे देगा।'

अच्छी योजनाओं से वेलफेयर

उन्होंने कहा कि हमने अच्छी योजनाओं से वेलफेयर किया है, जबकि बेवजह बाधा पैदा करने वाली चीजों का फेयरवेल भी किया है। हमने 150 साल से ज्यादा तमाम कानूनों को फेयरवेल दिया है। टैक्स के मकड़जाल को भी हमने फेयरवेल देते हुए जीएसटी लागू किया।

यह पढ़ें: बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा-बालाकोट आतंकी शिविर फिर से सक्रिय, 500 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक मेंयह पढ़ें: बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा-बालाकोट आतंकी शिविर फिर से सक्रिय, 500 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में

हाउडी मोदी में गूंजा वैष्णव जन तो..

हाउडी मोदी में गूंजा वैष्णव जन तो..

आपको बता दें कि हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को याद करते हुए भारतीय-अमेरिकी कलाकारों ने उनके प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो..' को गाया। इस दौरान मार्टिन लूथर किंग जूनियर द्वारा गांधी के विचारों को याद करके अमेरिकी नागरिक अधिकारों के आंदोलन पर पड़ी गांधी की शिक्षाओं के प्रभाव को भी याद किया गया।

यह पढ़ें: Howdy Modi: ट्रंप ने Tweet कर कहा- अमेरिका भारत से प्यार करता है...यह पढ़ें: Howdy Modi: ट्रंप ने Tweet कर कहा- अमेरिका भारत से प्यार करता है...

Comments
English summary
A man attending the Howdy, Modi event in Houston, Texas said Prime Minister Narendra Modi and Mahatma Gandhi are the same.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X