क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर परमाणु हमला हुआ तो आप कैसे बचेंगे?

यदि परमाणु युद्ध होता है तो उससे निबटने की हमारी तैयारियां कितनी हैं?

By क्रिस बारानिक - बीबीसी फ़्यूचर
Google Oneindia News
ब्रितानी नौसैनिक
Getty Images
ब्रितानी नौसैनिक

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने 3 सितंबर को हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया. इस बम का धमाका इतना तेज़ था कि भूकंप के झटके महसूस किए गए.

किम का कहना है कि उत्तर कोरिया जितने चाहे उतने एटमी हथियार बना सकता है. पाकिस्तान ने भी एटम बम बना लिए हैं और उनसे हमले करने की धमकी भारत को देता रहता है.

बहुत से आतंकी संगठन भी परमाणु हथियार हासिल करने की फ़िराक़ में हैं. वैसे तो ये बहुत मुश्किल है कि कोई एटमी हमला करे, मगर ऐसा हो ही जाए तो क्या होगा? क्या हम एटमी हमला झेलने के लिए तैयार हैं?

दुनिया ने एटम बम से होने वाली तबाही हिरोशिमा और नागासाकी में देखी है. साथ ही इंसानियत चेरनोबिल जैसे हादसों की भी गवाह बनी है. गुज़रे वक़्त के साथ, इस हादसे की यादें इतिहास के पन्नों में दबती जा रही हैं. लेकिन इससे मिले ज़ख़्म आज भी रिस रहे हैं. आज भी वहां के लोग पूरी तरह सेहतमंद नहीं हैं. इसी तरह हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए एटम बम का असर आज की नस्लें भी झेल रही हैं.

इसीलिए ज़रूरी है कि हम ये परखें कि दुनिया एटमी हमला झेलने के लिए कितनी तैयार है.

उ. कोरिया ने बनाया 'शक्तिशाली परमाणु हथियार'

उत्तर कोरिया ने किया एक और परमाणु परीक्षण!

बंकर
Getty Images
बंकर

बंकर

ब्रिटेन में पिंडार के नाम से एक सुरक्षित बंकर बना हुआ है, जहां किसी एटमी हमले की सूरत में सेना और सरकार के अधिकारी अपनी जान बचा सकें. एटमी जंग के दौरान और जंग के बाद मची तबाही के वक़्त भी यहां से तमाम सरकारी काम चलते रहेंगे. यहां सरकारी अमला और सैनिक महफ़ूज़ रहेंगे. लेकिन आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की क्या तैयारी है?

अमरीका के स्टीवंस इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रोफ़ेसर एलेक्स वालेरस्टाइन का कहना है कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को नागरिक सुरक्षा के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि न्यूक्लियर हमला होने कि स्थिति में वो ख़ुद को कैसे सुरक्षित रखें.

इसकी ज़रूरत इसलिए है क्योंकि आज भी दुनिया में क़रीब 15 हज़ार एटमी हथियार हैं. रूस और अमरीका के पास इनका सबसे बड़ा ज़ख़ीरा है.

हालांकि इस बात की संभावना कम ही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल होगा. लेकिन इस बात को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता कि आज आतंकियों का नेटवर्क बहुत मज़बूत हो गया है. उनके पास एक से एक ख़तरनाक हथियार हैं. लिहाज़ा नागरिकों की सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम होना ही चाहिए.

उत्तर कोरिया की मिसाइलों से ऐसे बचेगा जापान

परमाणु ताक़त में पाकिस्तान से कमज़ोर है भारत?

रेडिएशन से बचाव कैसे

अपने एक प्रोजेक्ट के तहत वालेरस्टाइन ने एक 'न्यूक-मैप' बनाया था. इसमें गूगल मैप जैसे नक़्शे के ज़रिए बताने की कोशिश की गई थी कि एटमी हमला होने पर कहां-कहां उसका असर पड़ेगा.

दूसरे प्रोजेक्ट के तहत लोगों को परमाणु हमले के असर से ख़ुद को बचाने के उपाय बताए जाएंगे. सबसे बुनियादी मशविरा तो यही है कि लोग घरों के अंदर ही रहें. लेकिन परमाणु हमले की सूरत में सारा माहौल ही उसकी चपेट में आ जाता है. फिर चाहे कोई घर के अंदर रहे या बाहर असर तो होगा ही. हां इतना ज़रूर है कि अगर आप ख़ुद को बिल्डिंग के अंदर लंबे वक़्त के लिए क़ैद कर लेते हैं तो रेडिएशन के भारी असर से ख़ुद को बचा सकते हैं.

उत्तर कोरिया ख़ुद को एटमी हथियारों से लैस कर रहा है. एक के बाद एक मिसाइल परीक्षण कर रहा है. दावा है कि उसके पास अमरीका तक मार करने वाली मिसाइलें मौजूद है.

उत्तर कोरिया के इस दावे ने अमरीका की भी नींद उड़ा दी है. यही नहीं कोरिया के पड़ोसी देशों की चिंता भी बढ़ गई है. जापान ने तो कई गांवों में मॉक ड्रिल के ज़रिए लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है. हवाई राज्य ने भी अपने नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.

अमरीका पर परमाणु हमला कर देगा उत्तर कोरिया?

इस वजह से नागासाकी बना था परमाणु बम का निशाना

सियोल सुरक्षा के इंतेज़ाम
Getty Images
सियोल सुरक्षा के इंतेज़ाम

लोगों को शिक्षित करना

उत्तर कोरिया के निशाने पर अमरीका का गुआम द्वीप है. लिहाज़ा यहां भी लोगों को शिक्षित करने का काम शुरू हो गया है. इसी दौरान अमरीकी गृह विभाग ने अपनी वेबसाइट को नए सिरे से डिज़ाइन किया है. इसके एक हिस्से में न्यूक्लियर ब्लास्ट के बारे में जानकारी दी गई है.

तमाम देश, सिर्फ़ बड़े नेताओं और सैन्य अफ़सरों को जंग के दौरान बचाने की तैयारी करते हैं. आम लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान और उसके बाद शीत युद्ध के दौर में सिविल डिफेंस पर बहुत ज़ोर दिया जाता था. लोगों को जंग के हालात में ख़ुद को बचाने और दूसरों की मदद की ट्रेनिंग दी जाती थी.

ब्रिटेन में अस्सी के दशक तक भी सिविल डिफेंस पर बहुत ज़ोर दिया जाता था. लेकिन, शीत युद्ध ख़त्म होने के बाद इसमें ढिलाई बरती गई. अब एलेक्स वालेरस्टाइन और उनके साथी यही काम कर रहे हैं.

इतिहासकार मैथ्यू ग्रांट का कहना है कि शीत युद्ध से पहले ब्रिटेन, नागरिक सुरक्षा के लिए बहुत ज़्यादा फंड मुहैया नहीं कराता था. उसे ये अंदाज़ा ही नहीं था कि परमाणु युद्ध के नतीजे उसके नागरिकों के लिए कितने ख़तरनाक हो सकते हैं.

बीसवीं सदी के आख़िरी दशक में नागरिक सुरक्षा के लिए जितनी तैयारियां की गई थीं उसमें सैलाब और आतंकी हमलों से बचाव वग़ैरह शामिल थे क्योंकि इस तरह के हालात में बड़े पैमाने पर लोग असरअंदाज़ होते हैं. हालांकि ब्रिटेन के पास भी कई एटमी पनडुब्बियां हैं जिन्हें हमला करने के लिए सिर्फ़ एक इशारे की ज़रूरत है. लेकिन उनका इस्तेमाल होगा ही इसकी संभावना कम है.

परमाणु हमले में ब्रिटेन-चीन बर्बाद हो गए तो?

बुनियादी तैयारी

मॉस्क
AFP
मॉस्क

पोर्ट्समथ और साऊथैम्पटन ब्रिटेन के दो ऐसे शहर हैं जहां एटमी पनडुब्बियों के लिए बंदरगाह के डॉक तैयार किए गए हैं. लिहाज़ा यहां इसका असर भी ज़्यादा होगा. लेकिन प्रशासन ने यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए हर तरह का सुरक्षा प्लान तैयार किया हुआ है.

पोर्ट्समथ में एक पुराना एयर रेड साइरन लगा है. समय-समय पर इसे चेक करने का काम होता रहता है. यहां तक कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले ख़तरनाक धुओं से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पूरे ब्रिटेन में साइरन सिस्टम लगे हुए हैं.

दुनिया भर में बहुत जगहों पर न्यूक्लियर शेल्टर हाउस बने हुए हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल अब दूसरे मक़सद से हो रहा है. रेडक्रॉस सोसाइटी जैसी संस्थाएं हर तरह के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति पैदा होती है, तो कोई भी संस्था बड़े पैमाने पर फ़ौरी मदद नहीं कर सकती.

क्योंकि परमाणु हमले की मार हमारी तैयारियों से ज़्यादा तेज़ होगी.

समंदर में मिला खोया हुआ परमाणु बम!

गैस मॉस्क
Getty Images
गैस मॉस्क

दिमाग़ी तैयारी

एलेक्स वालेरस्टाइन कहते हैं कि अगर लोगों को पहले से दिमाग़ी तौर पर इस तरह के हालात का सामना करने के लिए तैयार कर लिया जाए, तो बहुत हद तक भारी नुक़सान से बचाया जा सकता है. अगर लोग हालात से बिल्कुल ही अनजान रहेंगे तो नुकसान ज़्यादा होगा.

उत्तर कोरिया से मिली धमकी के बाद अमरीका के गुआम में नागरिकों के लिए कुछ अहम गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

कहा गया है कि अगर कोई तेज़ आग का गोला या रोशनी नज़र आए तो उसकी तरफ़ मत देखिए. ये आपको अंधा कर सकती है. जितना जल्दी हो सके किसी बंद जगह पर ख़ुद को क़ैद कर लीजिए. रेडिएशन मीलों दूर तक फैलता है. लिहाज़ा ज़्यादा दूर जाने के बजाय जहां हैं वहीं ख़ुद के लिए महफ़ूज़ पनाहगाह तलाश लीजिए.

बंकर में रखा खाना
Getty Images
बंकर में रखा खाना

रेडिएशन आपके कपड़ों पर बैठ जाएगा, लिहाज़ा अपने कपड़े तुरंत बदल लीजिए और बदन को अच्छी तरह साफ़ कर लीजिए. जो कपड़े उतारें उन्हें किसी प्लास्टिक के बैग में बंद करके इंसानों और जानवरों से जितना दूर हो सके उतना दूर रखें. साबुन से अपने शरीर को अच्छी तरह से धो लें. लेकिन बदन को रगड़ना नहीं है. ना ही बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करें. रेडिएशन कंडीशनर के साथ चिपक कर आपके बालों में जमा हो सकता है. अपनी नाक, कान और आंखों को बहुत नाज़ुक तरीके से किसी साफ़ कपड़े या टिशू पेपर से साफ़ कीजिए.

भारत ने एटमी हमला झेलने के लिए क्या तैयारियां की हैं? सरकार चलाने की क्या तैयारी कर रखी है- ये तो पता नहीं. पर अमरीका की ये गाइडलाइन्स आपके भी काम की हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How will you avoid if nuclear attack?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X