क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

YouTube Shooting: सुंदर पिचाई से लेकर टिम कुक तक ने घटना को बताया डरावना

अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना हुई है और इस बार निशाना बना है यू-ट्यूब का हेडक्‍वार्टर। एक सनकी महिला ने मंगलवार को सैन फ्रांसिस्‍को में यू-ट्यूब के हेडक्‍वार्टर पर गोलीबारी करके तीन लोगों की जान ले ली और फिर खुद को भी गोली मार ली।

Google Oneindia News

Recommended Video

Youtube Headquarter में चली गोलियां, Love affair के मामले में एक की मौत तीन घायल | वनइंडिया हिंदी

सैन फ्रांसिस्‍को। अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना हुई है और इस बार निशाना बना है यू-ट्यूब का हेडक्‍वार्टर। एक सनकी महिला ने मंगलवार को सैन फ्रांसिस्‍को में यू-ट्यूब के हेडक्‍वार्टर पर गोलीबारी करके तीन लोगों की जान ले ली और फिर खुद को भी गोली मार ली। यू्-ट्यूब के कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो में हुई इस घटना ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से लेकर एप्‍पल के टिम कुक तक को हिला डाला है। सिलिकॉन वैली के टॉप कमांडर्स ने अब इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इन सभी ने इस घटना को डराने वाला करार दिया है। एप्‍पल, माइक्रोसॉफ्ट तमाम टेक्‍नोलॉजी किंग ने गूगल और इसके यू-ट्यूब कर्मियों के समर्थन में ट्वीट किया है। इस घटना में चार लोग घायल भी हैं।

पिचाई ने पुलिस को दिया धन्‍यवाद

पिचाई ने पुलिस को दिया धन्‍यवाद

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने ट्विटर हैंडल से बयान जारी किया है। उन्‍होंने लिखा है, 'इस हादसे को बयां करने के लिए उनके पास कोई शब्‍द नहीं हैं। सुसान वोजकिकि और मैं अभी अपने इंप्‍लॉई और यू-ट्यूब कम्यूनिटी से जुड़े लोगों की इस कठिन समय में मदद करने पर ध्‍यान लगा रहे हैं।' सुंदर पिचाई ने इसके साथ ही पुलिस का भी धन्‍यवाद किया है जिन्‍होंने तेजी से घटनास्‍थल पर पहुंचकर हादसे को और गंभीर होने से बचा लिया। साथ ही हादसे के समय भेजे गए हर मैसेज पर तेजी से प्रतिक्रिया दी। वोजिकिकि यू-ट्यूब की सीईओ हैं। वोजिकिकि ने भी ट्विटर पर मैसेज पोस्‍ट किया है, 'उन्‍होंने लिखा है कि इस घटना की भयावह को बयां करने के लिए कोई शब्‍द नहीं हैं।' उन्‍होंने हादसे में घायल लोगों और मृतकों के प्रति भी संवेदना जाहिर की है।

एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने जाहिर की संवेदनाएं

एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने जाहिर की संवेदनाएं

एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने कहा है, 'एप्‍पल में हर व्‍यक्ति की ओर से हम यू-ट्यूब और गूगल की टीम के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हैं, खासतौर पर पीड़‍ितों और उनके परिवार के प्रति।' टिम कुक ने ट्विटर पर संदेश जारी किया है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्‍या नडेला, सुंदर पिचाई के ट्वीट को रि-ट्वीट किया और कोट किया, 'माइक्रोसॉफ्ट की ओर से यू-ट्यूब और गूगल में मौजूद हर व्‍यक्ति और पीड़‍ितों के लिए हमारी गहरी संवेदनाएं।'

ट्विटर को-फाउंडर ने कहा अब नीतियां बदलनी होंगी

ट्विटर को-फाउंडर ने कहा अब नीतियां बदलनी होंगी

इस बीच ट्टिवर के सीईओ और को-फाउंडर जैक डोरसे ने भी सैन ब्रूनो में हुई इस घटना के लिए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। डोरसे ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के ट्वीट को ही रि-ट्वीट किया है और कहा कि हर कोई इस उम्‍मीद में है कि इस तरह की घटना फिर से दोबारा नहीं होगी। जैक ने इसके साथ ही 'मार्च फॉर आवर लाइव्‍स' का लिंक भी पोस्‍ट किया है और उन्‍होंने नीतियों में बदलाव की मांग की है।

पिचाई ने इंप्‍लाइज को लिखी चिट्ठी

पिचाई ने इंप्‍लाइज को लिखी चिट्ठी

ट्विटर के सीईओ ने लिखा है कि हम सिर्फ ऐसी घटनाओं पर प्रतिक्रियाएं देने, सोचनें और प्रार्थना करने के लिए नहीं हैं कि ऐसी घटनाएं हमारे स्‍कूलों, वर्कप्‍लेस और कम्‍युनिटी प्‍लेसेज पर न हों। अब समय आ गया है जब हमें हमारी नीतियों को बदलना होगा। वहीं सुंदर पिचाई ने गूगल के इंप्‍लॉईज को लिखे नोट में कहा है कि पूरी कंपनी इस घटना से पीड़‍ितों और उनके परिवार वालों के साथ है। पिचाई ने घटना को अकल्‍पनीय करार दिया है और कहा है कि कंपनी हालातों पर नजर रखने के लिए स्‍थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है।

Comments
English summary
From Google CEO Sundar Pichai to Apple CEO Tim Cook here how tech giants reacted on firing at YouTube headquarter in San Francisco by a woman in US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X