क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हज से सऊदी अरब को होती है कितनी कमाई?

सऊदी अरब के लिए ये रकम वैसे तो बहुत बड़ी है, लेकिन तेल से होने वाली आमदनी से फिर भी कम है.

By बीबीसी फ़ारसी सेवा - .
Google Oneindia News
सऊदी अरब, हज
AHMAD GHARABLI/AFP/Getty Images
सऊदी अरब, हज

दुनिया भर से लाखों मुसलमान हर बरस हज करने सऊदी अरब आते हैं. हज के वक्त सऊदी अरब में आर्थिक गतिविधियां भी ख़ासी तेज हो जाती हैं.

कई लोगों के जेहन में ये सवाल आता है कि हज और अल-उमरा जाने वाले मुसलमानों से सऊदी अरब को कितनी आमदनी होती है.

सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में इस आमदनी का कितना हिस्सा है.

इस आंकड़ें तक पहुंचने के लिए सबसे पहले तो हज के इरादे से सऊदी अरब जाने वाले मुसलमानों की कुल संख्या निकालनी होगी.

सऊदी अरब से ज़्यादा तेल फिर भी बदहाल एक देश

तो अब मुसलमानों के लिए बदल जाएंगे ट्रंप

सऊदी अरब, हज
AHMAD GHARABLI/AFP/Getty Images
सऊदी अरब, हज

हर बरस कितने लोग मक्का जाते हैं?

पिछले बरस कुल 83 लाख लोग हज के लिए सऊदी अरब आए थे. इनमें से साठ लाख से ज्यादा लोग सउदी अरब के धार्मिक केंद्र अल-उमरा भी गए.

पिछले दशक में औसतन हर बरस 25 लाख मुसलमानों ने हज किया. इससे जुड़ी दो बातें हैं जिन पर ध्यान दिया जाना जरूरी है.

एक तो ये कि साल के एक ख़ास समय में ही हज यात्रा की जाती है और दूसरी बात ये सऊदी अरब ने हज आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए हरेक देश का एक कोटा तय कर रखा है.

हज जाने वालों की एक बड़ी तादाद सऊदी अरब में ही रह रहे लोगों की भी होती है. इसमें कोई शक नहीं कि उनमें से कई लोग अलग-अलग देशों के नागरिक होते हैं.

क़तर पर से पाबंदी हटाने के लिए सऊदी अरब तैयार मगर...

तेल घाटा पाटने के लिए सऊदी अरब लाया 'सुकुक'

सऊदी अरब, हज
AHMAD GHARABLI/AFP/Getty Images
सऊदी अरब, हज

पिछले दस सालों में सऊदी अरब के अंदर से हज करने वाले मुसलमानों की संख्या दूसरे देशों से आने वाले तीर्थयात्रियों की तुलना में तकरीबन आधी रहती है.

दुनिया भर में मुसलमानों की जितनी आबादी है, उसका महज दो फीसदी ही सऊदी अरब में रहते हैं.

लेकिन पिछले दस साल से हाजी मुसलमानों का एक तिहाई इस मुल्क में रहता है.

इसकी वजहें भी हैं, यहां से मक्का करीब है, लोग अपनी धार्मिक ज़िम्मेदारी समझते हैं और यहां के लोगों के लिए हज करना सस्ता पड़ता है.

अमरीका-सऊदी अरब: ये रिश्ता क्या कहलाता है?

सऊदी अरब का वो खामोश शहर

सऊदी अरब, हज
AMER HILABI/AFP/Getty Images
सऊदी अरब, हज

उमरा

मुसलमान सालों भर उमरा जाते रहते हैं. पिछले साल साठ लाख से ज्यादा लोगों ने उमरा की यात्रा की.

सऊदी अरब जाने वाले मुसलमानों में 80 फीसदी से ज्यादा लोग उमरा गए. सात साल पहले उमरा जाने वालों की संख्या 40 लाख थी.

सऊदी अरब को उम्मीद है कि आने वाले चार सालों में ये संख्या बढ़कर एक करोड़ 20 लाख हो जाएगी.

'फ़ायदा न हुआ तो ट्रंप का रुझान भारत से हट भी सकता है'

सऊदी में मिनी स्कर्ट वाली लड़की पर बवाल

सऊदी अरब, हज
RYAD KRAMDI/AFP/Getty Images
सऊदी अरब, हज

हज से सऊदी अरब की आमदनी?

पिछले साल सऊदी अरब को हज से 12 अरब डॉलर की सीधी आमदनी हुई. भारतीय मुद्रा में ये रकम 76 हज़ार पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा बनती है.

सऊदी अरब जाने वाले 80,330,000 तीर्थयात्रियों ने कुल 23 अरब डॉलर की रकम वहां पर खर्च की.

हज के लिए सऊदी जाने वाले मुसलमान जो डॉलर वहां खर्च करते हैं, वह उनकी अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन जाता है.

ये पूरा पैसा सऊदी अरब की आमदनी नहीं है लेकिन इससे उनकी अर्थव्यस्था को बहुत बड़ा सहारा मिलता है.

क्या सऊदी अरब बदलाव की कगार पर है?

अमरीका-सऊदी अरब के बीच सबसे बड़ा हथियार सौदा

सऊदी अरब, हज
SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images
सऊदी अरब, हज

मक्का चेंबर और कॉमर्स का अनुमान है कि बाहरी मुल्क से आने वाले मुसलमानों को हज करने पर 4600 डॉलर (तकरीबन तीन लाख रुपये) का खर्च बैठता है, घरेलू तीर्थयात्रियों को इसमें 1500 डॉलर (लगभग एक लाख रुपये) लगते हैं.

अलग-अलग देशों के लोगों के लिए ये लागत अलग-अलग है. ईरान से आने वाले काफिले में हरेक आदमी पर ये खर्च 3000 डॉलर के करीब पड़ता है.

इसमें यात्रा, खाने और खरीदारी का बजट शामिल है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमानों को भी तकरीबन इतना ही खर्च करना पड़ता है.

एक ईरानी तीर्थयात्री ने बीबीसी की फ़ारसी सेवा को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इस बार की हज यात्रा का उनका बजट 8000 अमरीकी डॉलर का है.

हालांकि इसमें उनके कई निजी खर्च भी शामिल हैं. जो भी हो ये पैसा किसी न किसी तरह सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन जाता है.

'अमरीका की नज़र में सऊदी अरब है दुधारू गाय'

क़तर पर उल्टा पड़ रहा है सऊदी अरब का दांव

सऊदी अरब, हज
AFP/Getty Images
सऊदी अरब, हज

किन-किन देशों से लोग मक्का आते हैं

इंडोनेशिया का कोटा सबसे ज्यादा है. यहां से 2,20,000 लोग हर साल हज के लिए सऊदी जा सकते हैं. हज के कोटे का ये 14 फीसदी हिस्सा है.

इसके बाद पाकिस्तान (11 फीसदी), भारत (11फीसदी) और बांग्लादेश (8 फीसदी) की बारी आती है. इस लिस्ट में नाइजीरिया, ईरान, तुर्की, मिस्र जैसे देश भी शामिल हैं.

सऊदी अरब के राजकुमार को दी गई मौत की सज़ा

अल जज़ीरा से इतनी नफ़रत क्यों करता है सऊदी अरब

हज से ज्यादा तेल से पैसा

कच्चे तेल की बिक्री से होने वाली आमदनी के लिहाज से देखें तो सऊदी अरब को हज से ज्यादा आमदनी नहीं होती है.

लेकिन उसकी कोशिश है कि तेल के इतर आमदनी का जरिया बढ़ाया जाए.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का अनुमान है कि तेल उत्पादन कम करने के ओपेक (तेल उत्पादक देशों का संगठन) के फैसले से सऊदी अरब का आर्थिक विकास इस साल ज़ीरो पर चला जाएगा.

सऊदी अरब की सरकार इस घाटे की भरपाई दूसरे स्रोतों से करना चाहेगी. इसमें धार्मिक पर्यटन से होने वाली आमदनी प्रमुख है.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How much income does Saudi Arabia earn from Haj?.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X