कितने साल तक ज़िंदा रहेंगे आप?
दुनिया भर में औसत उम्र में बढ़ोतरी हो रही है. साल 2016 में जन्मे लोग औसतन 25 साल पहले पैदा हुए लोगों से सात वर्ष अधिक जिएंगे.
अपनी औसत उम्र जानने के लिए नीचे अपनी मौजूदा उम्र, लिंग और देश का नाम डालें.
मेथोडोलॉजी
कैलकुलेटर में संग्रहित आंकड़े 2016 में इकट्ठा किए गए हैं. जीवनकाल वर्षों की वह संख्या है जो किसी व्यक्ति के उसकी आयु, लिंग और देश के आधार पर जीवित रहने की संभावना होती है.
'आपका बचा हुआ जीवनकाल कितना स्वस्थ होगा' इसकी गणना उन वर्षों से होती है जिसमें एक व्यक्ति अपने स्वस्थ जीवित रहने की अपेक्षा कर सकता है.
उनके बचे हुए जीवनकाल को प्रतिशत के रूप में दिखाया जाता है.
परिणाम में माना जाता है कि मृत्यु और विकलांगता दर व्यक्ति के बचे हुए जीवन में स्थिर रहेगी.
इस कैलकुलेटर को बनानेवाले टॉम काल्वर, नासोस स्टाइलिनो, बेकी डेल, निक ट्रिगल, रैनसम पिनी, प्रिना शाह, जो रीड और एलेनॉर केन इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवैल्युएशन का शुक्रिया.
