क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महज 21 साल में दुनिया की सबसे युवा अरबपति बनीं काइली, जानिए क्‍या करती हैं और कितनी है प्रॉपर्टी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। फोर्ब्स ने हर साल की तरह बिलियनेयर्स की एक लिस्ट जारी की है जिसमें दुनियाभर के सबसे रईस लोगों के नाम शामिल हैं। इस लिस्‍ट में एक नाम ऐसा है जिसे जानकर हर कोई शॉक है। जी हां काइली जेनर दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बन गईं हैं। उनकी उम्र सिर्फ 21 साल है। काइली ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ दिया है। काइली कॉस्मेटिक कंपनी की मालकिन हैं। उनकी कंपनी 'काइलीकॉस्मेटिक्स' 360 मिलियन डॉलर की बिक्री करने में कामयाब रही है। आप जानकर शॉक रह जाएंगे कि काइलह ने महज तीन साल पहले (साल 2016) में अपनी कंपनी स्‍टार्ट की थी और आज उनकी कंपनी की वेल्‍यू 90 करोड़ डॉलर आंकी गई है।

सेलिब्रिटी करते हैं काइली कॉस्‍मेटिक प्रॉडक्‍ट्स का प्रयोग

सेलिब्रिटी करते हैं काइली कॉस्‍मेटिक प्रॉडक्‍ट्स का प्रयोग

काइलीकॉस्मेटिक्स के प्रॉडक्ट काफी पसंद किए जाते हैं। काइली के ब्यूटी प्रॉडक्ट को यूज करने वालों में कई अरबपति और हॉलीवुड स्‍टार्स भी शामिल हैं। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ काइली जेनर के बहुत बड़े फैन हैं।

‘काइली कॉस्मेटिक्स’ के 1,000 से ज्यादा स्टोर्स हैं

‘काइली कॉस्मेटिक्स’ के 1,000 से ज्यादा स्टोर्स हैं

‘काइली कॉस्मेटिक्स' के 1,000 से ज्यादा स्टोर्स हैं। उनकी कंपनी ने प‍िछले साल में 360 मिलियन अमेर‍िकी डॉलर की कमाई की थी। कुछ वक्त पहले काइली को दुनिया की सबसे कम उम्र की अमीर महिलाओं में शामिल किया गया था। उस समय उन्हें ‘फोर्ब्स मैग्जीन' ने अपने कवर पेज पर जगह दी थी।

क्‍या कहना है काइली का

क्‍या कहना है काइली का

काइली जेनर ने फोर्ब्स से बातचीत में कहा, 'मैं कुछ एक्सपेक्ट नहीं किया था। मैंने भविष्य भी नहीं देखा था लेकिन अब पहचान मिलने पर अच्छा लग रहा है। यह बहुत ही शानदार शाबासी है।'

23 साल की उम्र में जुकरबर्ग बने थे सबसे अमीर

23 साल की उम्र में जुकरबर्ग बने थे सबसे अमीर

काइली जेनर ने इस मामले में फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि मार्क 23 साल की उम्र में सबसे कम उम्र में अरबपति बनने का खिताब हासिल कर पाए थे। मार्क की कमाई में कमी आई है। पिछले साल की अपेक्षा उनकी कमाई में 8.7 अरब डॉलर की कमाई है, और उनकी कमाई 62.3 अरब डॉलर है। इस बात की जानकारी भी फोर्ब्स (Forbes) ने दी है।

अमेजन के मालिक अभी भी दुनिया के सबसे अमीर इंसान

अमेजन के मालिक अभी भी दुनिया के सबसे अमीर इंसान

फोर्ब्स लिस्ट में अमेजन के संस्थापक जेफ बीजोस अब भी दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक वे 131 अरब डॉलर के मालिक हैं और 2018 की अपेक्षा इसमें 1.9 अरब डॉलर का उछाल आया है।

Read Also- बिहार में 'लुका छुपी': प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी प्रेमिका, गांव वालों ने करा दी शादीRead Also- बिहार में 'लुका छुपी': प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी प्रेमिका, गांव वालों ने करा दी शादी

Comments
English summary
Just as last week's cheating scandal begins to fade from our collective memory, another KarJenner bombshell hits: Kylie Jenner, the youngest of the clan, has become the youngest billionaire in the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X