क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैकर्स ने कैसे चुराए 450 करोड़ के बिटक्वाइन?

स्लोवानिया के बिटक्वाइन एक्सचेंज में हैकर्स ने लगाई सेंध, निवेशकों में अफरातफरी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बिटक्वाइन
Getty Images
बिटक्वाइन

"ये बेहद पेशेवर हमला था, हैकर्स ने बहुत प्रभावशाली इंजीनियरिंग तरीकों का इस्तेमाल किया, वो हमें पूरी तरह बर्बाद कर देना चाहते थे."

ये कहना था मार्को कोबाल का जो बिटक्वाइन का प्रबंधन करने वाली स्लोवेनिया की कंपनी नाइसहैश के डायरेक्टर हैं.

कोबाल का कहना है कि बिटक्वाइन पर पड़ी इस डकैती से वो और उनके साथी हैरान हैं. 4700 से अधिक बिटक्वाइन चुराने के पीछे कौन हैकर्स शामिल थे, इसका पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन बिटक्वाइन की सुरक्षा को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

अब तक ये दावा किया जा रहा था कि 2009 में लॉन्च हुई इस वर्चुअल करेंसी में सेंध लगा पाना लगभग नामुमकिन है.

बिटक्वाइन का हाल ट्यूलिप के फूलों जैसा न हो जाए!

बिटक्वाइन के आगे पहली बार सोने की चमक फीकी

जिस वक्त बिटक्वाइन में हैकर्स सेंध लगा रहे थे, बिटक्वाइन में ख़रीदारी चल रही थी, लेकिन ये 15000 डॉलर के आंकड़े को नहीं छू सका था. कोबाल ने कहा कि हैकर्स ने कुछ घंटों तक कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम पर नियंत्रण हासिल कर लिया था. उनका मानना है कि ये हैकर्स यूरोप से बाहर के हैं.

फ़ाइल फोटो
Getty Images
फ़ाइल फोटो

बिटक्वाइन के निवेशकों में इस चोरी से अफरातफरी न मचे, इसके लिए कोबाल ने फ़ेसबुक लाइव के जरिए निवेशकों को संबोधित भी किया. उन्होंने हैकर्स को चेतावनी दी, "हम तुममें से किसी को नहीं छोड़ेंगे."

उन्होंने कहा कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय फॉरेंसिक विशेषज्ञों को जाँच में लगाया गया है. हालाँकि फ़ेसबुक लाइव के दौरान निवेशकों का गुस्सा भी उन पर जमकर फूटा और सिक्योरिटी में लगी इस सेंध के लिए कंपनी को भला-बुरा सुनना पड़ा.

पढ़ें- वर्चुअल बटुए की चुनौती

रूपया कमज़ोर लेकिन बिटक्वाइन बलवान

बिटक्वाइन है क्या?

बिटक्वाइन एक वर्चुअल मुद्रा है जिस पर कोई सरकारी नियंत्रण नहीं हैं. इस मुद्रा को किसी बैंक ने जारी नहीं किया है. चूंकि ये किसी देश की मुद्रा नहीं है इसलिए इस पर कोई टैक्स नहीं लगता है. बिटक्वाइन पूरी तरह गुप्त करेंसी है और इसे सरकार से छुपाकर रखा जा सकता है.

साथ ही इसे दुनिया में कहीं भी सीधा ख़रीदा या बेचा जा सकता है.

शुरुआत में कंप्यूटर पर बेहद जटिल कार्यों के बदले ये क्रिप्टो करेंसी कमाई जाती थी.

ये कैसे काम करती है?

प्रत्येक बिटक्वाइन कंप्यूटर में एक फ़ाइल होती है जिसे स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर के डिज़िटल वॉलेट में रखा जाता है. प्रत्येक लेन-देन को आम सूची में दर्ज किया जाता है और इसे ब्लॉकचेन कहा जाता है. चूंकि ये करेंसी सिर्फ़ कोड में होती है इसलिए न इसे ज़ब्त किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है.

देखें- सिक्का जो दिखाई नहीं देता

बिटक्वाइन
Getty Images
बिटक्वाइन

ये कैसे मिलती है?

बिटक्वाइन हासिल करने के तीन मुख्य तरीके हैं. इन्हें असली पैसों से ख़रीदा जाए, दूसरा, ऐसे उत्पादों और सेवाओं के बदले जिनका भुगतान बिटक्वाइन में होता है और तीसरे, नई कंपनियों के माध्यम से इन्हें ख़रीदा जाए, जिनकी अपनी वर्चुअल मुद्रा है.

मूल्यांकन कैसे?

बिटक्वाइन मूल्यवान हैं, क्योंकि लोग उन्हें असली सामान और सेवाओं के बदले ख़रीदने के इच्छुक हैं. यहाँ तक कि नकद पैसा देकर भी लोग बिटक्वाइन ख़रीदने में हिचकते नहीं हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How hackers robbed 450 million Bitcoin
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X