क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गूगल मैप की गलती से 15 मिनट का सफर हुआ दो घंटे लेकिन कभी न भूलने वाला

Google Oneindia News

कैनबरा। गूगल मैप को आज के समय में रास्‍तों का पता लगाने और ट्रैफिक की रियल टाइम जानकारी हासिल करने में सबसे उपयोगी एप माना जाता है। कहीं भी जाना हो बस गूगल मैप ऑन करिए और निकल पड़‍िए। दो जगहों के बीच की दूरी कितनी है, इसकी जानकारी भी गूगल मैप पल भर में दे देता है। साथ ही साथ आपको इस बात का भी पता लग जाता है कि किस रास्‍ते पर ट्रैफिक बहुत है तो आप समय बचाने के लिए कौन सा रास्‍ता ले सकते हैं। लेकिन पिछले दिनों गूगल मैप ने एक गलती कर दी। इसकी वजह से जो रास्‍ता 15 मिनट में कवर हो सकता था उसे कवर करने में करीब दो घंटे का समय लग गया। हालांकि गूगल मैप की इस गलती की वजह से ऑस्‍ट्रेलिया के एक व्‍यक्ति का सफर यादगार बन गया।

google-maps-australia

ब्रूस को हमेशा याद रहेगा गूगल की गलती

गूगल ने गलती से ऑस्‍ट्रेलिया के रहने वाले ब्रूस को गलत रास्‍ते का रूट बता दिया। ब्रूस को जहां जाना था वह लोकेशन सिर्फ 15 मिनट ही दूर थी। गूगल की गलती ब्रूस के लिए अनजाने में हुआ चमत्‍कार साबित हुई। ब्रूस को गूगल की इस गलती की वजह से ऑस्‍ट्रेलिया की सबसे खूबसूरत लोकेशंस से गुजरने का मौका मिला और उनका सफर यादगार बन गया। ब्रूस ने बोर्डपांडा नामक वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा, 'जब मैंने गूगल मैप ऑन किया तो मुझे पता लगा कि अगर मैं गूगल के बताए हुए रास्‍ते जाउंगा तो 15 मिनट बचेंगे। मुझे लगा कि मुझे ऐसा करना चाहिए। फिर मैं अपनी फोर्ड रेंजर गाड़ी लेकर अपने दोस्‍तों के पास जाने के लिए निकल पड़ा और हमारा उस रात को कैम्पिंग का प्‍लान था।' ब्रूस की मानें तो उन्‍हें सफर करने में जरा भी घबराहट नहीं होती है। वह अपने साथ 20 लीटर पानी और डीजल का टैंक फुल करके चलता हूं। ब्रूस की मानें वह अपने इस सफर पर खो गए थे लेकिन यकीन मानिए ब्रूस ने अपने इस सफर को काफी एन्‍जॉय किया।

Comments
English summary
How Google maps mistakenly makes a trip memorable for an Australian man.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X