क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप के लिए अमरीका के जन्मसिद्ध नागरिकता क़ानून में बदलाव कितना आसान?

खुद राष्ट्रपति ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रायन और कुछ अन्य सांसद भी इस क़ानून में अध्यादेश के ज़रिए तब्दीली के खिलाफ़ हैं.

वह कहते हैं कि इस तरह के संवैधानिक मामलों में कानून में तब्दीली लाने का कांग्रेस को ही अख्तियार है.

लेकिन अभी भी अमरीका ऐसा अकेला देश नहीं है बल्कि विश्व भर में 30 से अधिक ऐसे देश हैं जहां पैदा होने वाले हर शख़्स को उसी देश की नागरिकता दे दी जाती है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका के जन्मजात या जन्मसिद्ध नागरिकता संबंधी क़ानून को ख़त्म करने के लिए एक विशेष अध्यादेश लाने की बात कही है. यह क़ानून कहता है कि जो अमरीका में पैदा हो, उसे अमरीकी नागरिक माना जाए.

ट्रंप के मुताबिक़ वह चाहते हैं कि अवैध तरीके से अमरीका में दाखिल होने वाले लोगों के उन बच्चों को अमरीकी नागरिकता न दी जाए, जो अमरीका मे ही पैदा होते हैं.

लेकिन क्या इ क़ानून कानून बदलना इतना आसान है?

अमरीका में जब दो दिन पहले राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका के Birthright Citizenship या जन्मसिद्ध नागरिकता संबंधी कानून को ख़त्म करने की बात कही थी, तबसे देश भर में इस मुद्दे पर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है.

अभी इस कानून के तहत जो अमरीका में पैदा हो उसे अमरीकी नागरिक माना जाता है, चाहे बच्चे के जन्म के समय बच्चे के माता-पिता अवैध रूप से ही अमरीका में क्यों न रह रहे हों.

अप्रवासी बच्चे
Reuters
अप्रवासी बच्चे

लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप प्रवासियों के खिलाफ़ सख़्त रवैय्या अपनाते हैं और अब उन्होंने इस नागरिकता के क़ानून को ख़त्म करने के लिए एक विशेष अध्यादेश लाने की बात कही है.

राष्ट्रपति ट्रंप का मकसद है कि अवैध तरीके से अमरीका में दाख़िल होने वाले लोगों के बच्चों को भी अमरीकी नागरिकता न दी जाए, जो अमरीका में ही पैदा होते हैं.

बहुत से लोग इसे चुनावी फ़ायदे के लिए उठाया जाने वाला क़दम कह रहे हैं. 6 नवंबर को अमरीका में कांग्रेस और सीनेट की सीटों के लिए चुनाव होने हैं.

बुधवार को फ़्लोरिडा की एक चुनावी रैली में इस कानून के बारे में ट्रंप का कहना था, "गैरकानूनी तौर पर अमरीका में आने वाले प्रवासियों को इस तरह नागरिकता देने के लिए अमरीकी कांग्रेस ने कभी क़ानून को मंज़ूरी नहीं दी है. ग़ैरकानूनी प्रवासियों पर अमरीकी क़ानून लागू नहीं किया जाता है."

दरअसल, अमरीकी संविधान में 1868 में किए गए 14वें संशोधन के तहत उन सभी लोगों को अमरीकी नागरिक माना जाता है जो अमरीका के अंदर अमरीकी क़ानून के दायरे में आते हों.

अप्रवासी
Reuters
अप्रवासी

लेकिन क़ानून इस बारे में साफ़ नहीं है कि ग़ैरकानूनी प्रवासियों के बच्चों का अमरीका में जन्म होने पर वे बच्चे भी अमरीकी होंगे या नहीं.

भारतीय नागरिक टी.पी. पटेल अमरीका में एच1बी वीज़ा पर आए हैं और नौकरी कर रहे हैं. उनकी एक बेटी अमरीका में ही पैदा हुई है.

टी.पी. पटेल इस तरह नागरिकता के क़ानून में बदलाव की संभावना से परेशान हैं.

वह कहते हैं, "जब से ट्रंप ने नागरिकता के क़ानून बदलने की बात की है तब से हम सभी बहुत ही तनाव में हैं. इससे पहले भी ट्रंप ने कई अध्यादेश जारी कर कानून बदले हैं. ऐसे में कोई भरोसा नहीं वे नागरिकता के क़ानून में भी बदलाव कर दें. क्योंकि ट्रंप तो साफ़ कहते हैं कि वह प्रवासियों के सख़्त खिलाफ़ हैं."

इसी तरह भारतीय मूल के अमरीकी निलेश विश्वासराव का जन्म अमरीका में हुआ था अब वह पढ़ाई पूरी करके नौकरी भी कर रहे हैं. उनके जन्म के समय उनके पिता तो अमरीकी नागरिकता ले चुके थे लेकिन मां के पास ग्रीन कार्ड था.

डोनल्ड ट्रंप
BBC
डोनल्ड ट्रंप

निलेश विश्वासराव बताते हैं कि उनके बहुत से दोस्त ऐसे हैं जिनका जन्म अमरीका में हुआ और उनके माता पिता अमरीका में ग़ैरक़ानूनी प्रवासी थे. अब ऐसे लोग नागरिकता क़ानून में बदलाव के अंदेशे से डर रहे हैं.

निलेश विश्वासराव कहते हैं, "मेरे कई दोस्त हैं जो इस बात से डरे हुए हैं कि अगर नागरिकता ख़त्म कर दी गई तो कहां जाएंगे, क्या करेंगे. हर समय निष्कासन का डर लगा रहता है."

अधिकतर वकीलों का ये मानना है कि ग़ैरक़ानूनी प्रवासियों के बच्चों को भी मौजूदा क़ानून के तहत अमरीकी नागरिक ही माना जाएगा.

फ़्लोरिडा में भारतीय मूल के एक अमरीकी वकील अश्विन शर्मा ऐसे कई प्रवासियों के मामलों की भी देखरेख करते हैं.

अश्विन शर्मा का कहना है कि नागरिकता के क़ानून में बदलाव लाना आसान काम नहीं है.

वह कहते हैं, "इस कानून को बदलने के लिए अमरीकी कांग्रेस की सहमति ज़रूरी है. लेकिन मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप यह सब कुछ जानते हैं और यह मुद्दा बस इसलिए उठा रहे हैं ताकि अपने समर्थकों में जोश ला सकें और राजनीतिक फ़ायदा उठा सकें."

अमरीका
AFP
अमरीका

अश्विन शर्मा कहते हैं कि अब यह मामला उठता रहेगा और अभी तो नहीं तो आने वाले 25 से 30 वर्षों में अमरीका को नागरिकता से संबंधित क़ानून में बदलाव करना ही पड़ेगा. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप अगर अध्यादेश के ज़रिए इस क़ानून को बदलने की कोशिश करेंगे तो यह मामला अदालत में जाने की पूरी उम्मीद है.

खुद राष्ट्रपति ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रायन और कुछ अन्य सांसद भी इस क़ानून में अध्यादेश के ज़रिए तब्दीली के खिलाफ़ हैं.

वह कहते हैं कि इस तरह के संवैधानिक मामलों में कानून में तब्दीली लाने का कांग्रेस को ही अख्तियार है.

लेकिन अभी भी अमरीका ऐसा अकेला देश नहीं है बल्कि विश्व भर में 30 से अधिक ऐसे देश हैं जहां पैदा होने वाले हर शख़्स को उसी देश की नागरिकता दे दी जाती है.

ये भी पढ़ें-

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How easy is the transition to the United Statess birthright citizenship law for trump
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X