क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे सिर्फ तीन वर्ष की उम्र में डोनाल्‍ड ट्रंप हर साल कमा रहे थे 1,46,21,000 रुपए

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की एक खबर के बाद मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की रिपोर्ट के आधार पर डोनाल्‍ड ट्रंप के पास जो आज अकूत संपत्ति है दरअसल वह उनके पिता फ्रेड ट्रंप की ओर से हुई हेराफेरी का नतीजा है। रीयल एस्‍टेट में संपत्तियों की कीमतों को कम करके, तोहफों के जरिए और टैक्‍स चोरी करके उन्‍होंने अपने बेटे के हाथों में वह ताकत सौंपी जो अपार धन-दौलत पर आधारित थी। फ्रेड ट्रंप के टैक्‍स रिटर्न्‍स लेकर इस खबर में उन तमाम कोशिशों का भी जिक्र है जिसके जरिए डोनाल्‍ड ट्रंप न सिर्फ अरबपति बने बल्कि एक पब्लिक फिगर बने और फिर एक राजनेता बन गए। कई ट्रांसफर सीक्रेट थे। इन ट्रांसफर के जरिए ट्रंप और उनके भाई बहनों को करोड़ों डॉलर मिल सके।

धोखाधड़ी से हुए डोनाल्‍ड ट्रंप अमीर

धोखाधड़ी से हुए डोनाल्‍ड ट्रंप अमीर

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की यह रिपोर्ट आंखें खोलने वाली है। रिपोर्ट में इस बात की जानकारी विस्‍तार से दी गई है कि कैसे संदिग्‍ध टैक्‍स स्‍कीम के ज‍रिए टैक्‍स की चोरी तक की गई। इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के सिर्फ कुछ मिनटों बाद ही न्‍यूयॉर्क की टैक्‍स अथॉरिटीज ने ट्रंप फैमिली के खिलाफ जांच शुरू कर दी। रिपोर्ट में कई सीक्रेट और बैंक डॉक्‍यूमेंट्स का जिक्र है। डेली मेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये तमाम डॉक्‍यूमेंट्स ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी को एक नया हथियार दे सकते हैं। इन डॉक्‍यूमेंट्स से उस समय की तस्‍वीर मिलती है जब ट्रंप फैमिली को फ्रेड ट्रंप की ओर से जारी धोखाधड़ी की वजह करोड़ों डॉलर्स मिल रहे थे।

आठ वर्ष में ही लखपति हुए ट्रंप

आठ वर्ष में ही लखपति हुए ट्रंप

रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि सिर्फ सिर्फ तीन वर्ष की उम्र में ही ट्रंप एक वर्ष में 200,000 डॉलर कमाने लगे थे। अपने डैड के बिजनेस की वजह से जब वह आठ वर्ष के हुए तो एक मिलेनियर बन गए। जब कॉलेज से ग्रेजुएट हुए तो उनके पास एक मिलियन डॉलर हर वर्ष आते थे और 40 वर्ष की उम्र तक आते-आते वह पांच मिलियन डॉलर तक कमाने लगे। रिपोर्ट में कई उदाहरण दिए गए हैं। इनमें से एक साल 1995 के टैक्‍स रिटर्न का है। इस डॉक्‍यूमेंट में फ्रेड ट्रंप, उनके बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप और उनके भाई-बहनों का जिक्र है। इसमें बताया गया है कि कैसे 6,988 अपार्टमेंट्स वाले 25 अपार्टमेंट कॉम्‍प्‍लेक्‍सेस की कीमत सिर्फ 41 मिलियन डॉलर बताई गई थी। इसके नौ वर्ष बाद यानी साल 2004 में बैंकों ने इनकी कीमत 900 मिलियन डॉलर बताई थी। ट्रंप को अपने पिता की सत्‍ता से करीब 413 मिलियन डॉलर रकम मिली और यह रकम उन्‍हें सिर्फ टैक्‍स चोरी करके ही मिल गई थी।

अभी तक ट्रंप ने रिलीज नहीं किया

अभी तक ट्रंप ने रिलीज नहीं किया

खबर में ट्रंप के पास मौजूद रकम का जो अंदाजा लगाया गया है उसमें डॉलर की कीमत वर्तमान समय की है। ट्रंप से जुड़ी यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब उनके विरोधी लगातार मांग कर रहे हैं कि वह टैक्‍स रिटर्न रिलीज करें। ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा करने का वादा किया था लेकिन आज तक अपना टैक्‍स रिटर्न रिलीज नहीं किया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे लोगों के लिए यह जरूरी होता है कि वह अपना टैक्‍स रिटर्न जनता के सामने लाएं।

Comments
English summary
A series of documents including Fred Trump's tax returns show that US President Donald Trump was aged 3 and was 'earning' $200,000 a year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X