क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CNN के जर्नलिस्‍ट के कहने पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दीवाली विश में हुई गलती को सुधारा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और सीएनएन के बीच 36 का आंकड़ा हैं और अब दोनों के बीच मतभेद सबके सामने हैं। लेकिन सीएनएन की वजह से ही ट्रंप अपनी लाज रखने में कामयाब हो सके। हालांकि तब तक अपनी एक गलती की वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके थे मगर उनकी ज्‍यादा फजीहत होने से बच गई। डोनाल्‍ड ट्रंप ने मंगलवार को व्‍हाइट हाउस में दिवाली मनाई लेकिन जब वह फोटोग्राफ ट्ववीट कर रहे थे तो हिंदुओं का जिक्र करना भूल गए। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने जब इस ट्वीट पर नाराजगी जताई तो उन्‍होंने अपनी ट्वीट को सही किया।

हिंदुओं का जिक्र करना भूले थे ट्रंप

हिंदुओं का जिक्र करना भूले थे ट्रंप

ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस के एतिहासिक रूजवेल्‍ट रूम में दिवाली का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में ऐसे अधिकारी शामिल हुए जो भारतीय-अमेरिकी हैं और ट्रंप प्रशासन में अहम जिम्‍मेदारियों को पूरा करते हैं। कार्यक्रम में भारतीय राजदूत नवजेत सरना ने भी शिरकत की थी। ट्रंप ने इसके बाद ट्वीट किया, 'आज हमने दिवाली का जश्‍न मनाया, जो कि अमेरिका और दुनिया भर में बसे बौद्ध अनुयायियों, सिखों और जैन अनुयायियों का खास त्‍यौहार है। हजारों लोग अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ इकट्ठा हुए और हमले नए वर्ष की शुरुआत स्‍वरूप एक दीया जलाया।' ट्रंप ने यू-ट्यूब पर व्‍हाइट हाउस के कार्यक्रम का लिंक भी पोस्‍ट किया।

तीसरी बार में ट्रंप ने सुधारी थी अपनी गलती

तीसरी बार में ट्रंप ने सुधारी थी अपनी गलती

जैसे ही ट्रंप ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्‍वीरें और लिंक पोस्‍ट किया, लोग उन्‍हें ट्रोल करने लगे। इस बीच सीएनएन के कॉरेस्‍पॉन्‍डेंट मनु राजू ने इस तरफ ट्रंप का ध्‍यान दिलाया। उन्‍होंने ट्रंप को बताया कि दीवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्‍यौहार है। इसके तुरंत बाद ट्रंप ने अपनी पहले वाली ट्वीट को डिलीट किया और नई ट्वीट की लेकिन फिर से वहीं गलती कर बैठे। इस बार फिर मनु राजू ने उनका ध्‍यान उसी गलती पर दिलाया। फिर ट्रंप ने तीसरी बार ट्वीट की और इस बार हिंदुओं का जिक्र अपनी ट्वीट में किया। ट्रंप ने तीसरी बार जब ट्वीट किया तो उन्‍होंने लिखा, 'यह मेरे लिए सम्‍मान की बात है कि मैंने दिवाली के जश्‍न की मेजबानी की, जो कि हिंदुओं के लिए रोशनी का पर्व है।'

व्हाइट हाउस मसले पर शांत

व्हाइट हाउस मसले पर शांत

व्‍हाइट हाउस ने इस पूरे मसले पर चुप्‍पी साधी हुई है। न ही व्हाइट हाउस की ओर से ट्रंप की आलोचना को लेकर कोई बयान जारी किया गया है। हालांकि ट्रंप ने सात नवंबर यानी दिवाली वाले दिन शुभकामनाएं देते समय अपनी ट्वीट में हिंदुओं का जिक्र किया था। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दीवाली कार्यक्रम के मौके पर कहा कि भारत के साथ अमेरिका के गहरे संबंध हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्‍ती के लिए शुक्रगुजार हैं।

Comments
English summary
US President Donald Trump celebrated Diwali at a White House ceremony but forgot mentioning Hindus in his Twitter greeting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X