क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर्फ 40 मिनट में लिया था चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने शादी का फैसला, जानिए ताकतवर शख्‍स की लव स्‍टोरी

Google Oneindia News

बीजिंग। दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स में शुमार चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग अब से थोड़ी देर बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू में होंगे।जिनपिंग को एक ऐसे नेता के तौर पर जाना जाता है जो हावभाव से सख्‍त नजर आते हैं। कम बोलने वाले और हावभाव तल्‍खी लिए जिनपिंग की लव स्‍टोरी भी काफी दिलचस्‍प है। आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है कि जिनपिंग जिस तेजी से संविधान में बदलाव के फैसले लेते हैं उतनी ही तेजी से उन्‍होंने इस बात का फैसला किया था कि उन्‍हें किस लड़की से और कब शादी करनी है। आइए आज हम आपको जिनपिंग की लव स्टोरी और चीन की फर्स्‍ट लेडी के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें-जानिए चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग की फैशनेबल बेटी शी मिंगजे के बारे मेंयह भी पढ़ें-जानिए चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग की फैशनेबल बेटी शी मिंगजे के बारे में

चीनी सेना में थीं एक सैनिक

चीनी सेना में थीं एक सैनिक

चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग की पत्‍नी पेंग लियुआन, एक फोक सिंगर रहीं हैं। 20 नवंबर 1962 को जन्‍मीं पेंग ने 1980 में 18 वर्ष की उम्र में पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी ज्‍वॉइन की थी। शानडोंग प्रांत के युनछेंग काउंटी की रहने वाली पेंग ने एक साधारण सैनिक के तौर पर सेना में अपनी ड्यूटी शुरू की थी। लेकिन वह एक उम्‍दा सिंगर थीं। चीन और वियतनाम के बीच जारी संघर्ष के दौरान उन्‍हें फ्रंट लाइन पर ट्रूप्‍स का मनोबल संगीत के जरिए बढ़ाने जिम्‍मा दिया गया था। पेंग ने पहली बार 1982 में न्‍यू ईयर के मौके पर परफॉर्म किया था और थीम थी, 'प्‍लेंस ऑफ होप।'

दोस्‍तों ने कराई मुलाकात, देखते ही हुआ प्‍यार

दोस्‍तों ने कराई मुलाकात, देखते ही हुआ प्‍यार

शी और पेंग की मुलाकात उनके दोस्‍तों ने सन् 1986 में कराई थी। जिनपिंग की पहली शादी सन् 1979 में हुई थी और तीन साल बाद 1982 में टूट गई थी। चीन के जाने-माने नेता शी झोंगजुआन के बेटे शी पढ़ने में काफी होशियार थे। पेंग के साथ जिस समय वह कोर्टशिप में थे, वह हमेशा उनकी गायकी के बारे में पूछते रहते। पेंग की फैमिली को इनका रिश्‍ता स्‍वीकार करने में कोई कठिनाई नहीं हुई। माता-पिता से मंजूरी मिलने के बाद शी और पेंग ने एक सितंबर 1987 को एक साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली। जिनपिंग को पेंग के साथ जिंदगी भर का रिश्ता जोड़ने का फैसला लेने में सिर्फ 40 मिनट लगे थे।

आज चीन की सबसे ताकतवर महिला

आज चीन की सबसे ताकतवर महिला

पेंग और शी शादी के बाद भी साथ नहीं रह सके थे। जहां शी फुजियान प्रांत में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सेक्रेटरी के तौर परअपनी जिम्‍मेदारी निभा रहे थे तो वहीं पेंग बीजिंग में रहतीं क्‍योंकि उन्‍हें अक्‍सर अमेरिका और कनाडा परफॉर्म करने के लिए जाना पड़ता था। लेकिन कहते हैं कि पेंग के साथ न रहने के बाद भी जिनपिंग अक्‍सर उनसे राजनीतिक मशविरे लेते थे। आज वह चीन की सबसे ताकतवर महिला हैं। शी और पेंग एक बेटे शी मिनाजें के माता-पिता हैं। पेंग को 'द पिअनी फेयरी' भी कहा जाता है। चीन में लियुआन का मतलब होता है 'अलबेला सौंदर्य'। पेंग का जन्म 20 नवंबर 1962 में हुआ था। पेंग चीन की सबसे फैशनेबल फर्स्‍ट लेडी के तौर पर भी जानी जाती हैं।

Comments
English summary
How Chinese President Xi Jinping fallen in love with his wife Peng Liyuan know his love story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X