क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन: कैसे एक पिता ने 24 वर्ष पहले गायब हुई बेटी को टैक्‍सी ड्राइवर बनकर तलाशा

चीन के एक टैक्‍सी ड्राइवर ने 24 वर्षों पहले गायब हुई अपनी बेटी का पता लगाने में कामयाबी हासिल की है। चीन के सिचहाउन प्रांत में रहने वाले वांग मिंगकिंग चीन के चेनग्‍दू सिटी में फल बेचने का काम करते थे और जब वह ग्राहकों को फल बेच रहे थे तभी उनकी बेटी गायब हो गई थी।

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन के एक टैक्‍सी ड्राइवर ने 24 वर्षों पहले गायब हुई अपनी बेटी का पता लगाने में कामयाबी हासिल की है। चीन के सिचहाउन प्रांत में रहने वाले वांग मिंगकिंग चीन के चेनग्‍दू सिटी में फल बेचने का काम करते थे और जब वह ग्राहकों को फल बेच रहे थे तभी उनकी बेटी गायब हो गई थी। घटना जनवरी 1994 की है और इसके बाद वांग ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन वह खुद भी बेटी की तलाश जारी रखे हुए थे। एक डीएनए टेस्‍ट के बाद उन्‍हें आखिरकार अपनी खोई हुई बेटी वापस मिल गई। अपनी गायब बेटी से मिलने की वांग की कहानी भी काफी दिलचस्‍प है।

china-missing-daughter.jpg

साल 2015 में बने टैक्‍सी ड्राइवर

साल 2015 में वांग ने दीदी चुक्‍सिंग के साथ बतौर टैक्‍सी ड्राइवर काम करना शुरू किया। यह कंपनी चीन की सबसे बड़ी शेयरिंग टैक्‍सी सर्विस कंपनी है। वांग ने अपनी बेटी को तलाश को और बढ़ाने के लिए ही टैक्‍सी ड्राइवर के तौर पर काम करना शुरू किया था। वांग ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट के साथ बातचीत में बताया, 'चीन में मैं कई लोगों से मिल सकता हूं और ऐसे में अपनी बेटी की तलाश के लिए मैं उनसे मदद मांग सकता हूं।' वांग ने अपनी कार पर अपनी गायब हुई बेटी के बारे में एक साइन बोर्ड लगाया हुआ था। उन्‍होंने एक दो नहीं बल्कि 4,839 उन यात्रियों से बेटी की तलाश के लिए अनुरोध किया था जो उनकी कार से सफर करते। वांग ने यह आंकड़ा तीन वर्षों में टैक्‍स चलाकर छुआ था।

आखिरकार बेटी तक पहुंची खबर

पिछले तीन वर्षों से वह अपनी बेटी की तलाश के लिए लोगों के साथ जानकारियां साझा कर रहे थे। एक लोकल न्‍यूज पेपर की उनकी कोशिशों पर नजर गई और उन्‍होंने उनकी कहानी को प्रमुखता दी और फिर बाकी मीडिया ने इस कहानी को अहमियत दी। शैनडोंग प्रांत के फॉरेंसिक आर्टिस्‍ट लिन यूहुई ने दो स्‍केच तैयार किए। इस स्‍केच में उन्‍होंने यह पता लगाने की कोशिश की कि वांग की बेटी साल 2017 में कैसी दिखती होगी। फिर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इस स्‍केच को सर्कुलेट करना शुरू किया। कांग यिंग जो जिलिन में रहती हैं, उन्‍होंने यह स्‍केच देखा और उन्‍हें स्‍केच बिल्‍कुल उनके जैसा ही लगा। इसके बाद उन्‍होंने 16 मार्च को वांग से मिलने का फैसला किया। इसके बाद परिवार ने एक डीएनए टेस्‍ट कराने का निर्णय लिया। सोमवार को जब डीएनए टेस्‍ट की रिपोर्ट आई तो वांग को 24 वर्ष पहले गायब हुई अपनी बेटी का पता मिल गया।

Comments
English summary
A taxi driver from China has been able to trace his daughter after 24 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X