
पिछले 4 सालों में भारत में इस चीनी मोबाइल ने की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, जानिए कैसे तीसरे नंबर पर पहुंचा?
बीजिंग/नई दिल्ली 20 जून : चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी करीब 60 करोड़ यूजर्स के साथ भारत में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल, जब एक वैश्विक चिप की कमी के कारण कई स्मार्टफोन कंपनियों को मोबाइल लॉन्चिंग में देरी हो गई थी। ऐसे में चीनी ब्रांड रियलमी ने भारत में अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक अनोखा तरीका निकाल लिया। रियलमी ने ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में चीन ने शंघाई के एक अज्ञात निर्माता से कम आपूर्ति में क्वालकॉम इंक के प्रोसेसर को खरीदने का फैसला किया।

भारतीय
बाजार
में
रियलमी
की
पकड़
मजबूत
चीन
की
रियलमी
कंपनी
की
इस
फैसले
से
उसे
काफी
फायदा
पहुंचा।
जानकारी
के
मुताबिक
कंपनी
ने
600
मिलियन
स्मार्टफोन
उपयोगकर्ताओं
के
साथ
तेजी
से
बढ़ते
बाजार
में
नंबर
तीन
के
पोजिशन
में
पहुंच
गया
और
वह
अन्य
मोबाइल
फोन
को
टक्कर
देने
लगा।
नवीनतम
तिमाही
में
केवल
Samsung
Electronics
Co.
और
Xiaomi
Corp.
ने
भारत
में
अधिक
डिवाइस
बेचे
थे।
कई
बड़े
फोन
कंपनियों
को
रियलमी
दे
रहा
टक्कर
रियलमी
ने
ऐसे
समय
वैश्विक
चुनौतियों
से
जुझते
हुए
स्मार्टफोन
के
बाजार
में
उपयोगकर्ताओं
का
ध्यान
अपनी
ओर
आकर्षित
करने
में
सफल
रहा
जब
एप्पल
इंक
जैसे
बड़े
ब्रांड
भी
नियामक
बाधाओं
से
जूझ
रहे
हैं।
हाल
के
महीनों
में
भारत
में
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
सरकार
ने
चीन
से
बढ़ते
टकराव
के
बीच
चीनी
कंपनियों
के
खिलाफ
जांच
तेज
कर
दी।
हालांकि,
Realme
अपनी
बेहतरीन
मार्किेटिंग
प्लानिंग
की
वजह
से
अब
तक
भारत
सरकार
की
कार्रवाई
से
बची
हुई
है।
बता
दें
भारत
में
बेचे
जाने
वाले
सभी
रियलमी
स्मार्टफोन
देश
में
ही
बनते
हैं।
इससे
स्थानीय
रोजगार
को
बढ़ावा
मिलता
है
और
हजारों
लोगों
की
रोजी-रोटी
चलती
है।
भारतीय
बाजार
में
धूम
मचा
रहा
है
रियलमी
जानकारी
के
मुताबिक
iPhones
और
Samsung
जैसे
बड़े
ब्रांड
के
महंगे
स्मार्टफोन
से
मिलता-जुलता
रियलमी
का
एंड्रॉइड
स्मार्टफोन
ऑनलाइन
मिलेंगे,
जिससे
खरीदार
को
नए
फोन
खरीदने
में
काफी
आसानी
होगी।
इस
नए
फोन
की
कीमत
100
डॉलर
से
भी
कम
बताई
जा
रही
है।
इस
साल,
सरकार
ने
बाजार
की
अग्रणी
कंपनी
Xiaomi
पर
कार्रवाई
की
और
एक
एंटी-मनी-लॉन्ड्रिंग
एजेंसी
ने
चीनी
कंपनी
से
$700
मिलियन
से
अधिक
की
जब्ती
की,
जिससे
भारत
का
पूरा
इलेक्ट्रॉनिक्स
उद्योग
में
सन्नाटा
पसर
गया।
वहीं,
रियलमी
ने
इस
साल
की
पहली
तिमाही
में
शिपमेंट
वॉल्यूम
के
आधार
पर
भारत
के
स्मार्टफोन
बाजार
में
उसकी
पकड़
11
प्रतिशत
से
बढ़कर
16
प्रतिशत
हो
गई
है।