क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जॉर्ज फ्लॉयड मामला: प्रदर्शनों को लेकर ह्यूस्‍टन पुलिस प्रमुख ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा- अपना मुंह बंद रखें

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका में पुलिस हिरासत के दौरान एक अफ्रीकी अमेरिकी शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी। जिसके बाद से यहां प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले में कही बातों को लेकर ह्यूस्टन पुलिस के प्रमुख ने उन्हें मुंह बंद रखने की सलाह दी है। ह्यूस्‍टन पुलिस प्रमुख आर्ट एक्‍वेडो ने ये प्रतिक्रिया ट्रंप के उस बयान के बाद दी है, जिसमें उन्होंने गवर्नरों से प्रदर्शन रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा था।

houston police chief, america, donald trump, george floyd protests, george floyd case, george floyd case in america, protest in america, president donald trump, houston police, protests, united states, George Floyd news, George Floyd wiki, ह्यूस्टन पुलिस, अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जॉर्ज फ्लॉयड मामला, जॉर्ज फ्लॉयड प्रदर्शन, अमेरिका में प्रदर्शन ह्यूस्टन पुलिस प्रमुख, जॉर्ज फ्लॉयड न्यूज

ट्रंप ने बीते हफ्ते कहा था, 'जब लूटिंग शुरू हुई, तभी शूटिंग शुरू हुई।' अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत 25 मई को मिनेपोलिस में हुई थी। जिसके बाद से ही प्रदर्शन शुरू हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की संपत्ति सहित कई दुकानों पर तोड़फोड़ की। अब सीएनएन से बातचीत में एक्‍वेडो ने कहा, 'इस देश के पुलिस प्रमुखों की ओर से मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति से सिर्फ यही कहता हूं कि अगर आपके पास कहने के लिए कुछ रचनात्मक नहीं है, तो अपना मुंह बंद रखें।'

इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी गवर्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में उन्हें प्रदर्शन नियंत्रित नहीं कर पाने पर 'कमजोर' कहा था। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर नेशनल गार्ड के इस्तेमाल की बात कही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप ने गवर्नरों से कहा, 'आपको हावी होना होगा। अगर आप हावी नहीं होंगे, तो आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।' इसके साथ ही एक्‍वेडो ने ट्रंप पर 20 साल के युवाओं की जान जोखिम में डालने का आरोप लगाया है।

Recommended Video

US Protest :बीमारी से नहीं ऐसे हुई George Floyd की मौत, autopsy Report बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी

ह्यूस्टन पुलिस प्रमुख ने कहा, 'ये हावी होने के बारे में नहीं है। ये दिल और दिमाग को जीतने के बारे में है। मैं आपको ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमजोर और दयालु के बीच में कन्फ्यूज न हों।' एक्‍वेडो ने हॉलीवुड फिल्म का एक डायलॉग कहा, 'अगर आपके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, तो कुछ न कहें।' बता दें जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से जारी प्रदर्शनों में कई लोग घायल भी हुए हैं। वहीं करीब 4 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में नियापोलिस के पुलिस अधिकारी पर थर्ड डिग्री हत्या का आरोप लगा है। उनके साथ ही तीन अन्य अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

अमेरिका में हिंसा के बीच बराक ओबामा बोले- जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस दिलाए इंसाफ

Comments
English summary
houston police chief tells US president donald trump to shut mouth over george floyd protests
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X