क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: शॉपिंग मॉल में लगी आग, 11 साल के बच्चे ने चौथी मंजिल से कूदकर बचाई जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रूस के साइबेरियाई शहर केमरोफो में शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग अब तक नहीं बुझ पाई है। शॉपिंग मॉल में लगी आग में अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। अभी कई लोग अंदर फंसे है। शॉपिंग मॉल के भीतर धुंआ भर चुका है, जिसकी वजह से लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मॉल के भीतर काफी बच्चे भी मौजूद है। लोग अपनी जान बचाने के लिए मॉल की खिड़कियों से कूद रहे हैं।

मॉल की चौथी मंजिल से कूदा बच्चा

मॉल की चौथी मंजिल से कूदा बच्चा

केमरोफो के शॉपिंग मॉल के चौथी मंजिल में लगी आग की वजह से भीतर धुंआ भर चुका है। लोगों का दम घुट रहा है। मॉल की खिड़कियों से धुंए निकल रहे है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीतर की स्थिति क्या होगी। जान बचाने के लिए लोग रास्ता तलाश रहे है, जिसे जहां से जगह मिल रहा है वो वहीं से निकलने की कोशिश कर रहा है। इसी कोशिश में 11 साल के बच्चे ने मॉल की खिड़की से कूदकर जान बचाने की कोशिश की।

खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

11 साल का सर्गेई मॉस्कलेको भी अपने पिता और छोटी बहन के साथ शॉपिंग मॉल में सिनेमा देखने गया था, लेकिन हादसे के बाद वो वहां फंस गया। पिता और छोटी बहन की मौत हो गई, लेकिव सर्गेई ने मॉल के चौथी मंजिल पर बनी खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि 30 फुट की ऊंचाई से कूदने की वजह से उसके अंग की कई हड्डियां टूट गई है और वो कोमा में चला गया है। जिस वक्त वो चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा थाी उसी वक्त किसी ने उसे अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिय़ा। ये वीडियो बेहद भयानक है।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

वीडियो में दिख रहा है कि मॉल की खिड़की से काले-काले धुंए निकल रहे हैं। इसी बीच लोगों ने देखा कि कोई वहां मौजूद है तो अपना पैर बाहर निकालकर कूदने की कोशिश कर रहा है। लोग इस खिड़की के नीचे पहुंच जाते हैं। लड़का वहां से छलांग लगा देता है और नीचे एक छज्जे से टकराकर जमीन पर गिर पड़ता है। लोगों ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां वो कोमा है। वहीं शॉपिंग सेंटर से अब तक करीब 120 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। आग शॉपिंग मॉल में बच्चों के प्लेग्राउंड के पास से फैली थी। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पोई है। चौथी मंजिल पर बने प्ले एरिया में आग लगने की वजह से बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

<strong>पढ़ें-पति-पत्‍नी 'गुप्‍तांग' में छिपाकर ले जा रहे थे 58 लाख की विदेशी मुद्रा, एयरपोर्ट पर ऐसे धरे गए</strong>पढ़ें-पति-पत्‍नी 'गुप्‍तांग' में छिपाकर ले जा रहे थे 58 लाख की विदेशी मुद्रा, एयरपोर्ट पर ऐसे धरे गए

Comments
English summary
A boy of 11 jumped for his life to escape an inferno in a shopping centre feared to have killed more than 40 children.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X