क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और 1 कोच की कहानी को हॉलीवुड उतारेगा पर्दे पर

Google Oneindia News

चियांगराय। थाईलैंड की गुफा से करीब तीन सप्ताह बाद बाहर निकाले गए 12 बच्चों और उनके कोच पर एक फिल्म बनने की योजना भी अब शुरू हो चुकी है। थाईलैंड की जिस थाम लुआंग गुफा में फुटबॉल की पूरी टीम को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, उस दौरान कुछ हॉलीवुड प्रोड्यूसर भी मौजूद थे, जो पूरी घटना पर बारीकी से नजर रख रहे थे। एक प्रोड्यूसर ने कहा कि जल्द ही इस पर एक बहुत अच्छी फिल्म बनेगी। बता दें कि 23 जून को गुफा में फंसे आखिरकार 10 जुलाई को सभी 12 बहादूर बच्चों और उनके कोच को सुरक्षित निकाल दिया गया है।

थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों और उनके कोच पर बनेगी फिल्म

थाम लुआंग गुफा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए अमेरिकी फिल्म क्रू मेंबर वहां पहुच चुके थे। प्योर फ्लिक्स फिल्म्स के मैनेजिंग पार्टनर माइकल स्कॉट ने कहा, 'मैं एक बड़ी हॉलीवुड मूवी के बारे में सोच रहा हूं।'

स्कॉट और को-प्रोड्यूसर एडम स्मिथ रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल क्रू मेंमर से पहले से ही इंटरव्यू लेकर गुफा के अंदर का जायजा ले चुके हैं। फिलहाल स्मिथ और स्कॉट दोनों स्क्रीन राइटर तैयार करने और रेस्क्यू ऑपरेशन में मुख्य भूमिका निभाने वाले थाईलैंड नेवी के जवानों से इंटरव्यू लेने की कोशिश में लगे हुए हैं। स्मिथ ने कहा कि यहां और भी कई प्रोड़क्शन कंपनियां पहुंच रही है, इसलिए जल्द से जल्द से वे तथ्यों को जुटाने में लगे हैं।

स्कॉट ने कहा कि इस फिल्म में दो ब्रिटिश गोताखोरों को सेंटर में रखा जाएगा, जिन्होंने सबसे पहले गुफा फंसे में बच्चों का पता लगाया था। उन्होंने कहा कि यह डीएनए की तरह काम करेगा और बहुत ही इंस्पिरेशनल स्टोरी बनकर तैयार होगी। स्कॉट ने कहा कि यह फिल्म अविश्वसनीय दिल, वीरता और बहादुरी के अद्भुत कृत्यों को दर्शाएगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अविश्वसनीय बात है और हमें लगता है कि यह दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करेगा।

Comments
English summary
Hollywood to make a movie on incredible Thailand cave scene
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X