क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की मदद में उतरे X-Men, इन बड़े हॉलीवुड सुपरस्टार्स ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

फिल्म एक्समैन सीरिज के मशहूर अभिनेता ह्यूज जैकमेन ने अपने प्रशंसकों से इस विकराल परिस्थिति में भारत की मदद करने की अपील की है।

Google Oneindia News

हॉलीवुड/नई दिल्ली, मई 09: भारत इन दिनों को कोरोना वायरस के दूसरे लहर से बुरी तरह परेशान है। ऐसे में दुनिया के अलग अलग देश भारत की मदद कर रहे हैं। वहीं अब हॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने भी भारत की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है। हॉलीवुड के कई मशहूर अभिनेताओं ने भारत के प्रति संवेदना जताते हुए इस विकराल परिस्थिति में एकजुटता का संदेश दिया है। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ह्यूज जैकमैन, रॉबर्ड पैटिंसन, लिलि कॉलिन्स, इवान मैग्रेगोर के अलावा कई और अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी शॉन मेंडास, रिचर्ड मैड्डन, मिंडी कलिंग ने भी भारत की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है।

ह्यूज जैकमेन ने की प्रशंसकों से अपील

ह्यूज जैकमेन ने की प्रशंसकों से अपील

फिल्म एक्समैन सीरिज के मशहूर अभिनेता ह्यूज जैकमेन ने अपने प्रशंसकों से इस विकराल परिस्थिति में भारत की मदद करने की अपील की है। इस मशहूर अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि भारत इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से जूझ रहा है और ऐसे वक्त में भारत को मदद की जरूरत है। उन्होंने भारतीय फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी टैग किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि 'भारत को हमारी मदद की जरूरत है। एक साथ मिलकर बम वायरस को फैलने से रोक सकते हैं। हमें भारत की मदद के लिए जितना संभव हो सके उतना डोनेट करना चाहिए, ताकि दुनिया के सबसे बड़े महामारी ऑउटब्रेक को रोका जा सके।'

रॉबर्ट पेटिंसन ने मांगी मदद

रॉबर्ट पेटिंसन ने मांगी मदद

हॉलीवुड के मशहूर स्टार रॉबर्ड पेटिंसन ने भी कोविड-19 संकट से निपटने में भारत की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस जानलेवा वारयस के खिलाफ हमें एक साथ आकर भारत की मदद करने की जरूरत है, ताकि इस जानलेवा वायरस को हराया जा सके। रॉबर्ड पेटिंसन के अलावा कोलिन्स और इवान मैग्रेगोर भी भारत के लिए फंट कलेक्ट कर रहे हैं। ये तीनों एक्टर गो कैम्पेन के जरिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं ताकि भारत की मदद की जा सके। रॉबर्ड पेटिंसन ने कहा कि 'गो कैम्पेन के बारे में सोचना एक अच्छा निवेश हो सकता है। वो आपके डॉलर्स लेते हैं और बच्चों में निवेश करते हैं। ये कैम्पेन बच्चों की मदद के लिए है।'

लिलि कॉलिन्स की भारत की मदद की अपील

लिलि कॉलिन्स की भारत की मदद की अपील

इमली इन पेरिस फिल्म की मशहूर अदाकार लिलि कॉलिन्स, जो गो कैम्पेन की एंबेसडर हैं उन्होंने भी भारत की मदद करने की अपील की है। लिलि कॉलिन्न ने कहा कि 'भारत इस वक्त जानलेवा वायरस के दूसरे लहर से भयानक प्रभावित है और उनके हेल्थ केयर सिस्टम के पास अभी इतनी क्षमता नहीं है कि वो हर मरीज की मदद कर सकें। इस वक्त भारत को प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, ऑक्सीजन, दवाई की जरूरत है। भारत को लेकर मेरे जेहन में कई खूबसूरत यादे हैं और मेरे दिल में भारत के लिए हमेशा एक खास जगह रहेगी'। वहीं मैकग्रेगोर ने कहा कि आप जो भी मदद करेंगे, उससे किसी ना किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि 'भारत में कोरोना वायरस से स्थिति काफी खराब है और हम भारत की मदद करना चाहते हैं। लिहाजा अगर आप भी भारत की मदद करना चाहते हैं तो गो कैम्पेन को आपकी जरूरत है। हम भारत के लिए ऑक्सीजन, पीपीई किट, आपातकाली भोजन, दवाई, पल्स मीटर खरीदना चाहते हैं, लिहाजा हमें आपकी मदद की जरूरत है।'

मीडिया संस्थानों को एडवायजरी जारी, कोरोना वायरस के लिए 'इंडियन वेरिएंट' नाम नहीं हो इस्तेमालमीडिया संस्थानों को एडवायजरी जारी, कोरोना वायरस के लिए 'इंडियन वेरिएंट' नाम नहीं हो इस्तेमाल

Comments
English summary
during Covid-19 second wave, To help India, many Hollywood stars have raised their hands and appealed that people help India in times of crisis.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X