क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी के समर्थन में आए हॉलीवुड स्टार जॉन क्यूसैक, बोले,'फासीवादी विरोधी का सपोर्ट करेंगे'

हॉलीवुड अभिनेता जॉन क्यूसैक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो' मार्च का समर्थन करते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया, 'भारतीय सांसद राहुल गांधी कश्मीर से केरल तक की यात्रा कर रहे हैं।'

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली24 सितंबर : हॉलीवुड स्टार जॉन क्यूसैक (Hollywood star John Cusack) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि वह हर जगह फासीवाद विरोधी के साथ खड़े हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यह' भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस पार्टी 3,500 किलोमीटर का मार्च 150 दिनों में पूरा करेगी जो 12 राज्यों को कवर करेगा। वहीं सोशल मीडिया पर विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर मुखर रहे हॉलीवुड के 56 साल के मशहूर अभिनेता जॉन क्यूसैक 'सेरेन्डिपिटी', 'हाई फिडेलिटी', 'कॉन एयर' और '2012' जैसी ब्लाकबस्टर फिल्म बनाकर लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।

जॉन क्यूसैक ने किया राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो' मार्च का समर्थन

जॉन क्यूसैक ने किया राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो' मार्च का समर्थन

हॉलीवुड अभिनेता जॉन क्यूसैक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो' मार्च का समर्थन करते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया, 'भारतीय सांसद राहुल गांधी कश्मीर से केरल तक की यात्रा कर रहे हैं।' उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने ट्वीट कर एक्टर को धन्यावद दिया। जिसके जवाब में जॉन क्यूसैक ने लिखा, 'हां, एकजुटता हर जगह सभी फासीवादी के खिलाफ'। बता दें कि, इससे पहले हॉलीवुड अभिनेता जॉन क्यूसैक ने किसान आंदोलन को भी अपना समर्थन दे चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का विरोध कर रहे छात्रों को भी समर्थन दिया था।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा 150 दिनों में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा। 10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश करने वाली यह यात्रा राज्य में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों में सात जिलों का सफर तय करेगी।

भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस कितनी मजबूत होगी?

भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस कितनी मजबूत होगी?

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा ऐसे समय शुरू की है जब कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। उनकी सत्ता देश में दो राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ही बची है। वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का दावेदार भी नहीं बनने जा रहे हैं। वहीं, पार्टी के भीतर के आपसी कलह ने कांग्रेस को कमजोर कर दिया है। पुराने दिग्गज और कर्मठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने तो पार्टी से किनारा ही कर लिया है। ये सभी कांग्रेस के असंतुष्ट नेता में शामिल थे।

बीजेपी के केंद्र मे आते ही कांग्रेस हुई कमजोर?

बीजेपी के केंद्र मे आते ही कांग्रेस हुई कमजोर?

जब से भारतीय जनता पार्टी ने देश की कमान संभाली है तब से लेकर अब तक कांग्रेस की शाख काफी कमजोर हो गई है। कांग्रेस लगातार हार की सामना कर रही है। पार्टी अपनी जमीनी जनाधार खोती जो रही है। इसके बाद भी संगठन और नेतृत्व के मुद्दों पर पार्टी के भीतर कोई गंभीर चिंतन या मंथन नहीं हो रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो वर्तमान में कांग्रेस अपने कुनबे को जोड़े रखने में असफल साबित हो रही है।

2024 में कांग्रेस कितनी मजबूत होगी?

2024 में कांग्रेस कितनी मजबूत होगी?

जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के लोकसभा में विपक्ष की मान्यता हासिल करने को लेकर भी सवाल खड़े होते रहते हैं। पार्टी की नैया डूब रही है। ऐसे में राहुल गांधी के इस भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस पार्टी खुद को मजबूत बनाने की दिशा में अग्रसर हुई है। अब देखना है कि 2024 में कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा से कितना फायदा पहुंचने वाला है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कहा कहना है कि, इस यात्रा का उद्देश्य 'सामाजिक-सौहार्द की स्थापना, संवैधानिक मूल्यों की पुनर्स्थापना और करोड़ों भारतीयों की समस्याओं का समाधान करना है।

(Photo Credit : Twitter)

ये भी पढ़ें:ईरानी महिलाओं के लिए एलन मस्क का इंटरनेट एक्टिवेट, US ने प्रतिबंधों में दी ढील, जल रहा है देशये भी पढ़ें:ईरानी महिलाओं के लिए एलन मस्क का इंटरनेट एक्टिवेट, US ने प्रतिबंधों में दी ढील, जल रहा है देश

Comments
English summary
Hollywood star John Cusack on Saturday extended his support to Congress leader Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra and said he stands in solidarity with “anti-fascists everywhere”.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X