क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुलेमानी की मौत के बाद डरी हॉलीवुड एक्‍ट्रेस, ईरान से बोलीं-प्‍लीज, हमें मत मारना

Google Oneindia News

लॉस एंजिल्‍स। ईरान और अमेरिका के बीच कब क्‍या होने वाला है, कोई नहीं जानता है। एक हॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच ही ईरान ने गुहार लगाई है कि वह अमेरिकियों को न मारे। पिछले दिनों अमेरिकी सेना की तरफ से हुई एक एयर स्‍ट्राइक में बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। अब ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है कि वह जल्‍द ही एक बड़ा जवाब एक्‍शन में देखने वाला है। सबको अंदेशा है कि ईरान बड़ा कदम उठाएगा और अमेरिकियों को निशाना बनाएगा। सुलेमानी, ईरान में नंबर दो थे और उन्‍हें सबसे पावरफुल शख्सियत माना जाता था।

यह भी पढ़ें-ईरान-अमेरिका की तनातनी की असर, यहां 70 हजार रुपए से ऊपर पहुंचीं सोने की कीमतयह भी पढ़ें-ईरान-अमेरिका की तनातनी की असर, यहां 70 हजार रुपए से ऊपर पहुंचीं सोने की कीमत

ट्वीट में सामने आया डर

ट्वीट में सामने आया डर

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस रोज मैकगोवॉन ने ईरानी से सुलेमानी की हत्‍या के बाद ईरान से माफी मांगी है। उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा, 'प्‍यारे ईरान, अमेरिका ने आपके देश, आपके झंडे और आपके लोगों का अपमान किया है। 52 प्रतिशत हम आपसे इसकी माफी मांगते हैं। हमें आपके देश के साथ शांति चाहिए। हमें एक आतंकी शासन ने बंधक बनाकर रखा है। हम नहीं जानते हैं कि यहां से कैसे भागकर निकलें। प्‍लीजें, हमें मत मारना।' रोज ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि वह और अमेरिकी सैनिकों को मरते हुए नहीं देख सकती हैं।

सुननी पड़ रही खरी-खोटी

रोज को अपने ट्वीट के बाद ट्रंप के समर्थकों और आलोचकों, दोनों से खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। ईरान ने कुद्स सेना के कमांडर सुलेमानी की मौत का बदला लेने की ठान ली है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयोतल्‍ला खेमनेई ने एक बयान में कहा है, 'उन अपराधियों, जिनके हाथ खून सने हैं, उनके लिए एक बड़ा बदला इंतजार कर रहा है।' अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने कहा है हिक सुलेमानी पर इसलिए हमला किया गया है क्‍योंकि वह क्षेत्र में अमेरिकियों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।

सुलेमानी को बताया बुरा इंसान

सुलेमानी को बताया बुरा इंसान

ईरान और ईराक में विरोध प्रदर्शनकारियों की तरफ से सैंकड़ों अमेरिकी सेनाओं की मौत के बाद ट्रंप प्रशासन की तरफ से सुलेमानी पर हमला किया गया। पेंटागन ने कहा है कि इस स्‍ट्राइक का आदेश राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से उन्‍हें दिया गया था। मैकगाउन ने कहा है कि सुलेमानी एक 'बुरे इंसान थे जिन्‍होंने कई बुरे कामो को किया था।' साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने गैर-कानूनी कदम उठाया है मगर वह अपने देश के सैनिकों को सुरक्षित देखना चाहती हैं।

परमाणु डील को नहीं मानेगा ईरान

परमाणु डील को नहीं मानेगा ईरान

ईरान की सरकार ने साफ कर दिया है कि वह परमाणु डील को मानने के लिए अब बाध्‍य नहीं है। ईराक की संसद में अमेरिकी सेनाओं को देश से बाहर निकालने के लिए वोटिंग की गई है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से अमेरिकी सांसदों को बताया गया है कि वह अगर ईरान ने किसी भी तरह से अमेरिकियों को निशाना बनाया तो फिर वह देश को तगड़ा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कासिम सुलेमानी, ईरान में दूसरे सबसे ताकतवर इंसान थे। उन्‍हें सुप्रीम लीडर अयोतल्‍ला खेमनेई के बाद पावरफुल करार दिया जाता था।

Comments
English summary
Hollywood Actress Rose McGowan has asked Iran not to kills Americans and she said sorry over Soleimani's killing in a tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X