क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर मोदी की वजह से क्यों परेशान हैं हिना रब्बानी खार?

Google Oneindia News

काठमांडू। एक बार फिर से पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार चर्चा में हैं लेकिन इस बार चर्चा की वजह उनके और बिलावल भुट्टों की लवस्टोरी नहीं है बल्कि इसके पीछे कारण उनका वो बयान है जो उन्होंने इंडिया टुडे का ग्लोबल राउंड टेबल सम्मिट में दिया है।

इंडिया टुडे का ग्लोबल राउंड टेबल सम्मिट का उद्घाटन इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने किया। इस राउंड टेबल सम्मिट में अरूण पुरी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा कि पूरे विश्व के लिए आतंकवाद एक चिंतित विषय है।

<strong>हिना रब्बानी खार विश्व की सबसे सुन्दर महिला राजनेता</strong>हिना रब्बानी खार विश्व की सबसे सुन्दर महिला राजनेता

जिस पर पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने ऐसी बात कही जिसे सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया। इस सम्मिट को ग्लोबल राउंड टेबल डिस्कशन के लिए बुलाया गया था लेकिन हिना रब्बानी ने इसे भी एक राजनीतिक मंच बना दिया। हिना से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान अच्छे दोस्त बन सकते हैं जिस पर हिना ने बड़ा ही बेतूका सा उत्तर देते हुए कहा कि वो भारत के आलाकमान मोदी की सेक्युलर छवि को लेकर काफी चितिंत हैं और इस वजह से वो काफी परेशान भी रहती हैं और शायद इन्ही परेशानियों की वजह से दोनों मूल्क के रिश्ते सुधर नहीं रहे है।

मोदी की वजह से परेशान हिना रब्बानी खार

जिस पर भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने हिना को ही घेर लिया उन्होंने कहा कि आप मोदी की सेक्युलर छवि को लेकर परेशान है लेकिन पाकिस्तान की सेक्युलर छवि आपको दिखायी नहीं पड़ रही है, जहां तेजी से हिंदुओं की संख्या में गिरावट आयी हैं।

जिस पर हिना रब्बानी को मिर्ची लग गईं और उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हमारा मुल्क क्या कर रहा है लेकिन मुझे लगता है कि यह बहस केवल हमारे और भारत के बीच में हो रही है, मैं नाखुश हूं जिस तरह यह डिबेट हुई. यह 'मेरे कहने और फिर आपके कहने' तक ही सीमित हो गई है।

मिनाक्षी लेखी ने दिया हिना को मुंह तोड़ जवाब

हिना ने कहा कि हमारे संबंध अच्छे नहीं है लेकिन आप कश्मीर पर कोई बात ही नहीं करते हैं जिसका मतलब तो यही हुआ ना कि आप दोस्ती चाहते ही नहीं है। लेकिन हिना की इन बातों का मिनाक्षी लेखी ने मुंह तोड़ जवाब दिया और कहा कि बिना तथ्यों और भावनाओं के पाकिस्तान बातें करता आया है और आज भी कर रहा है। भारत ने हमेशा अमन औऱ प्रेम की बातें की है लेकिन हमारी नरमी का पड़ोसी देश ने हमेशा से ही नाजायज फायदा उठाया है।

<strong>हिना-बिलावल एक दर्द भरी प्रेम कहानी</strong>हिना-बिलावल एक दर्द भरी प्रेम कहानी

Comments
English summary
India and Pakistan cannot afford to be delusional while hoping to for a meaningful relationship and There was a complete negative image of PM Modi in Pakistan before the electionssaid former Pakistan foreign minister Hina Rabbani Khar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X