क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इसराइल विरोधी' ट्वीट के चलते विज्ञापन से बाहर हुईं 'हिजाब मॉडल'

अमेना ख़ान के 2014 में किए गए कुछ ट्वीट्स को इसराइल विरोधी कहा गया था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

ब्रिटेन की ब्यूटी ब्लॉगर अमेना ख़ान ने कहा है कि वह लॉरियल कंपनी के विज्ञापन से ख़ुद को अलग कर रही हैं.

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह "इसके इर्द गिर्द हुई हालिया बातचीत की वजह से" इस अभियान से अलग हो रही हैं.

इसके पहले उनके उनके 2014 में किए गए कुछ ट्वीट्स चर्चा में आए थे, जिनमें से कुछ को 'इसराइल विरोधी' कहा गया था.

कुछ ही दिन पहले अमेना ख़ान ने 'बीबीसी न्यूज़बीट' से बातचीत में कहा था कि वह बालों के रखरखाव के विज्ञापनों की पहली हिजाब पहनने वाली मॉडल बनने पर बहुत ख़ुश हैं.

'विविधता की हिमायती'

https://www.instagram.com/p/BeQGp4ZnuuD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_legacy

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने कहा, "मैंने हाल ही में इस कैम्पेन में हिस्सा लिया था. मैं इससे उत्साहित थी क्योंकि यह सबको साथ लेकर चलने की सोच पर आधारित था."

इसके बाद उन्होंने बताया है कि वह विज्ञापन से 'अफ़सोस के साथ' अलग हो रही हैं क्योंकि 'इससे जुड़ी ताज़ा बातचीत इसे इसके सकारात्मक और समावेशी मक़सद से अलग करती है.'

इससे पहले उन पर आरोप लगा था कि 2014 में उन्होंने कई इसराइल-विरोधी ट्वीट किए थे.

वे ट्वीट अब डिलीट कर लिए गए हैं. अमेना ने उनके लिए माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा, "मैं विविधता की हिमायती रही हूं. मैं किसी के ख़िलाफ़ भेदभाव नहीं करती."

https://www.instagram.com/p/Bd7WvmhHb4r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_legacy

अमेना ने पहले उम्मीद जताई थी कि उनके रोल से हिजाब पहनने वाली दूसरी महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी.

लॉरियल पैरिस के एक प्रवक्ता ने न्यूज़बीट से कहा, "हमें हाल ही में अमेना ख़ान के 2014 में किए गए ट्वीट्स के बारे में बताया गया था. हम इसका स्वागत करते हैं कि इसके बाद अमेना ने माफी मांग ली है. लॉरियल पैरिस सहिष्णुता और सभी लोगों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है. हम कैंपेन से उनके अलग होने के फैसले से सहमत हैं."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Hijab Model came out of advertising due to anti Israeli tweet
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X