क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में शीर्ष बौद्ध भिक्षु पर लगे यौन शोषण के आरोप, मीटू कैंपने में आया था नाम

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन में उच्च दर्जा प्राप्त एक बौद्ध भिक्षु(मॉन्क) पर यौन शोषण के आरोप लगे है। चीन की सरकारी एजेंसियों बौद्ध भिक्षु के खिलाफ जांच कर रही हैं। ये जांच मीटू कैंपने के द्वारा एक नन द्वारा भिक्षु पर लगाए आरोपों के बाद की जा रही है। लॉन्गक्वान मठ के भिक्षु शि जेचेंग ने मठ की ही दो महिला भिक्षुओं का उत्पीड़न किया था और उनसे सेक्सुल फेवर की मांग की थी। यह जानकारी इस मामले की जांच कर रहे आरोपी बौद्ध साधु के दो साथियों ने 95 पेज की अपनी रिपोर्ट में बीजिंग सरकार को दी है।

monk

कथित पीड़ितों की गवाही और बयान में इस हफ्ते सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे। जिससे राज्य मीडिया द्वारा सेंसर किए जाने तक मीडिया काफी बड़े तौर पर कवरेज की थी। चीन के धार्मिक मामलों के प्रशासन ने गुरुवार को कहा कि, इन आरोपों की जांच की जा रही है। वहीं भिक्षु शि जेचेंग और मठ प्रशासन ने इन आरोपों को गलत बताया है। इन आरोपों में बौद्ध सन्यासी के उपर गबन के भी आरोप लगाए गए हैं।

वहीं जब मीडिया ने मठ को फोन किया तो मठ के एक स्वंयसेवक ने कहा कि, उसे नहीं पता है कि भिक्षु शि जेचेंग अभी भी मठ के महंत है या नहीं। जेचेंग चीन के बौद्ध संघ के प्रमुख हैं और केंद्र सरकार के लिए एक राजनीतिक सलाहकार निकाय के तौर पर कार्य करते हैं। चीन में किसी उच्च पद के धार्मिक व्यक्ति का मीटू कैंपने में नाम आना सरकार के लिए शर्मसार करने देने वाली घटना है। बता दें कि इस कैंपने के चलते कई नामी गिरामी लोगों के लोग यौन शोषण के मामले में सामने आए थे। जिन्हे सरकारी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।

51 वर्षीय जेचेंग चीन में एक प्रसिद्ध धार्मिक व्यक्ति है। उनकी कई किताबे छप चुकी हैं। कई पत्र-पत्रिकाओं के उनके रोजाना लेख छपते हैं। यहीं नहीं सोशल मीडिया पर उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। चीन में लगभग 250 मिलियन लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी है। ऐसे में किसी बड़े बौद्ध भिक्षु पर ऐसे आरोप लगना एक बड़ा शर्मनाक माना जा रहा है।

केरल रेप केस: पीड़िता ने कहा पादरी के साथ यौन संबंध आपसी सहमति के साथ हुआ

Comments
English summary
highest-ranking Buddhist monk accused of sexually harassing nuns in China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X