क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

9 साल के इस बच्चे ने 2020 में Youtube से कमा लिए 220 करोड़ रुपए, तीसरे साल भी कायम रखा रिकॉर्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Highest-Paid YouTuber 2020: साल 2020 खत्म होने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं ऐसे में यूट्यूब को (Youtube) हर क्षेत्र में पूरे साल उपब्धि हासिल करने वाले यूट्यूब कंटेंट किएटर्स और वीडियो की लिस्ट जारी हो रही है। हाल ही में फोर्ब्स मेगजीन (Forbes Magazine) दुनिया के सबसे बड़ी वीडियो सर्च इंजन यूट्यूब पर साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिएटरों की लिस्ट जारी की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लिस्ट में सबसे ऊपर एक 9 साल के यूट्यूब कंटेंट किएटर (Youtube content editor) का नाम है, जिसकी कमाई जान आपके होश उड़ जाएंगे।

फोर्ब्स मेगजीन की लिस्ट में टॉप पर

फोर्ब्स मेगजीन की लिस्ट में टॉप पर

दरअसल, फोर्ब्स मेगजीन की लिस्ट के मुताबिक साल 2020 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेंट किएटर 9 साल साल के रेयान काजी (Ryan Kaji) हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस छोटा पैकेट बड़ा धमाका ने इस वर्ष यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा 29.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इसके साथ ही रेयान काजी साल 2020 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेंट किएटर बन गए हैं।

2015 में शुरु किया था यूट्यूब चैनल

2015 में शुरु किया था यूट्यूब चैनल

बता दें कि यूट्यूब पर रेयान काजी के चैनल का नाम 'रेयान्स वर्ल्ड' (Ryan's World) है। 2020 के सबसे बड़े यूट्यूबर कहे जाने वाले रेयान काजी का असली नाम रेयार गुआन है। उन्होंने साल 2015 में सिर्फ चार साल की उम्र से यूट्यूब पर वीडियोज बनाने शुरू कर दिया था। रेयान अपने यूट्यूब चैनल पर मार्केट में आने वाले नए-नए खिलौनों का रिव्यू करते हैं, साथ ही वह रोजना साइंस से जुड़े अलग अलग एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।

27.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर

27.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर

इसके अलावा वह अपने फैंस और फॉलोअर्स के मनोरंजन के लिए हमेशा अलग-अलग तरह के कंटेट भी वीडियो पर पोस्ट करते रहते हैं। बता दें कि वर्तमान में रेयान के चैनल पर 27.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं, हैरानी की बात यह है कि उन्होंने सिर्फ पांच साल में ही इतने अधिक सब्सक्राइबर्स जुटा लिए। चार साल ही उम्र में रेयान के यूट्यूब चैनल को उनके माता-पिता ने बनाया था।

तीन साल से कायम है रिकॉर्ड

तीन साल से कायम है रिकॉर्ड

आपको बता दें कि रेयान सिर्फ 2020 में ही नहीं बल्कि पिछले दो वर्षों से भी यूट्यूबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने साल 2018 में 22 मिलियन डॉलर और 2019 में 26 मिलियन डॉलर रुपए कमाए थे। रेयान ने 2020 में भी सबसे अधिक कमाई करे अपने रिकॉर्ड को कायम रखा है। शुरुआत में रेयान के चैनल का नाम 'रयान टॉयज रिव्यु' रखा गया था। पहले रेयान ज्यादातर 'टॉयज अनबॉक्सिंग' के वीडियो ही अपलोड किया करते थे।

यह भी पढ़ें: Youtube List 2020: यूट्यूब के ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट जारी, बादशाह का गेंदा फूल और कैरी मिनाटी इस नंबर पर

Comments
English summary
Highest-Paid YouTuber 2020 9-year-old Ryan Kaji the highest grosser on Youtube
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X