क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूक्रेन में बच्चों के एक स्कूल से टकराया हेलीकॉप्टर, गृहमंत्री समेत 18 लोगों की मौत

मरने वालों में गृह मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं, जिनमें गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की भी शामिल हैं।

Google Oneindia News

Helicopter crashes near kindergarten

Image: Twitter

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास स्थित एक शहर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 40 लोग घायल हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। मरने वालों में गृह मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी हैं, जिनमें गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की भी शामिल हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री, डेनिस मोनास्टिर्स्की, हेलीकॉप्टर में आठ अन्य लोगों के साथ थे। टेलीग्राम पर एक बयान में, यूक्रेन की संसद ने कहा कि कैबिनेट सदस्य मोनास्टिर्स्की, उनके उप मंत्री येवेन येनिन और राज्य सचिव यूरी लुबकोविच मृतकों में शामिल थे। यह हेलीकॉप्टर यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा का बताया जा रहा है। राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इगोर क्लेमेंको ने कहा, "फिलहाल कुल 18 लोगों के मारे जाने की जानकारी है।" हेलीकॉप्टर इमारत से कैसे टकराई इसकी जांच की जा रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कीव के क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि ब्रोवेरी में हुई त्रासदी में 40 लोग घायल हुए और 18 लोग मारे गए हैं।

इमारत से टकरायी हेलीकॉप्टर

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेनी शहर ब्रोवेरी में एक हेलीकॉप्टर एक इमारत से टकरा गई।ब्रोवेरी शहर कीव से लगभग 12 मील उत्तर पूर्व में स्थित है। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति के एक सहयोगी ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और हताहतों की जांच की जा रही है। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा एक नर्सरी के पास हुआ है जहां कई बच्चों के भी फंसे होने की आशंका है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद जलती हुई इमारत दिखाई दे रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज सुबह क्षेत्र में एक विमान के गिरने की पुष्टि की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरीलो टिमोशेंको ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा है कि वे हताहतों और परिस्थितियों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटे हुए हैं।

US में इंडियन हैं नंबर-1: अमेरिकी-चीनी-पाकिस्तानी, कमाई के मामले में टक्कर में कोई नहींUS में इंडियन हैं नंबर-1: अमेरिकी-चीनी-पाकिस्तानी, कमाई के मामले में टक्कर में कोई नहीं

Recommended Video

Plane के Black Box का रंग संतरी होता है तो ब्लैक बॉक्स क्यों कहते है | Nepal Plane | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Helicopter crashes near kindergarten in Brovary, Kyiv
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X