क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी अरब: किंग के रॉयल पैलेस के निकट ताबड़तोड़ गन फायरिंग, लोगों को सताया तख्तापलट का डर

Google Oneindia News

रियाद। सऊदी अरब में शनिवार रात को किंगडम के रॉयल पैलेस पर गनफायर की तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पूरे मुल्क में हड़कंप मचा गया। साउदी अरब सिक्योरिटी फोर्स ने पड़ोसी देश से आए ड्रोन से अटैक का बखूबी से जवाब दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका वीडियो शेयर कर कहा कि यह तख्तापलट की नाकाम कोशिश थी। हालांकि, कुछ लोगों ने इस तख्तापलट की खबर को खारिज करते हुए कहा कि किंग पैलेस के निकट ड्रोन उड़ा था, जिसके बाद सिक्योरिटी फोर्स ने फायर कर उसे गिरा दिया।

बिना अनुमति के उड़ रहे ड्रोन को गिराया

बिना अनुमति के उड़ रहे ड्रोन को गिराया

हालांकि, सऊदी अरब के अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना का कोई जिक्र नहीं किया है। इस घटना के बाद रियाद पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शाम करीब 7.50 बजे रियाद के अल-खुजामा में एक छोटा रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट (ड्रोन) देखा गया, जो कि बिना अनुमति के उड़ रहा था। उसके बाद सिक्योरिटी फोर्स ने फायरिंग कर उसे नीचे गिरा दिया। सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि इस घटना के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।

लोगों को सताया तख्तापलट का डर

इजरायली मीडिया द येरूशलम पोस्ट ने ट्वीट कर कहा कि सऊदी की राजधानी रियाद में किंग के घर के बाहर बंदूक और विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सिक्योरिटी फोर्स और ड्रोन के साथ हुए मुठभेड़ का वीडियो और फोटो को शेयर कर कहा कि यह एक तख्तापलट की कोशिश की थी और किंग को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

यमन में गृह युद्ध का शिकार सऊदी

यमन में गृह युद्ध का शिकार सऊदी

सऊदी अरब में किंग सलमान की अध्यक्षता वाली रूढ़िवादी सुन्नी मुस्लिम राजशाही का शासन है। उनके बेटे, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अगले किंग की कतार में है, जो अपने स्वतंत्र विचारों की वजह से सऊदी अरब में अब तक के सबसे लोकप्रिय शख्सियत साबित हो रहे हैं। क्राउन प्रिंस फिलहाल उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। सऊदी अरब अपने पड़ोसी मुल्क यमन में चल रहे गृह युद्ध और वहां के विद्रोहियों के हमले का शिकार लंबे समय से रहा है, लेकिन हाल ही के महिनों में सना से कई बार मिसाइलों से सऊदी को निशाना बनाया गया है।

English summary
Heavy Gunfire Near Royal Palace Sparks Fears Of Coup In Saudi Arabia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X