क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काला जादू या कुछ और? पार्क में मिली बिना सिर वाली भेड़, बगल में था यूरिन बैग

Google Oneindia News

नई दिल्ली: इन दिनों इंग्लैंड का क्लीथोर्पेस शहर काफी चर्चा में है। इसकी वजह वहां का एक पार्क है, जहां पर कुछ भेड़ों के शव बरामद हुए हैं। खास बात है कि उनमें से ज्यादातर के सिर गायब हैं। इस वजह से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस अधिकारी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे। (तस्वीरें-सांकेतिक)

फुटबाल टीम को मिला

फुटबाल टीम को मिला

स्थानीय मीडिया के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट लिंकनशायर रिसॉर्ट के पास एक पार्क मौजूद है। वहां पर जूनियर फुटबाल क्लब के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने गए थे। तभी उनको पार्क में कुछ मलबा दिखा। जिसको उन्होंने हटाने का प्लान बनाया। जब उन्होंने पार्क की सफाई शुरू की तो उनके होश उड़ गए, वहां पर कुछ भेड़ों का शरीर पड़ा हुआ था, जिनके सिर गायब थे।

सीलबंद बैग में पेशाब

सीलबंद बैग में पेशाब

खिलाड़ियों के मुताबिक झाड़ियों के अंदर भेड़ का शव था। उसके साथ एक सीलबंद बैग में पेशाब रखा गया था। बाद में उन्हें पार्क में भेड़ के छोटे-छोटे टुकड़े मिले। जिससे पता चला कि किसी ने उनको वहां पर लाकर काट दिया था। उन्होंने आगे कहा कि शुरू में तो हमको लगा था कि वो कुत्ते का शव है, लेकिन जब उसकी बोटियां मिलीं तो पता चला कि वो भेड़ थी।

काले जादू का मामला?

काले जादू का मामला?

वहां मौजूद हर कोई यही सोच रहा था कि वहां पर भेड़ कैसे आई और वो पेशाब बैग में पैक करके क्यों रखी गई? स्थानीय पार्षद मैरी ग्रीन के मुताबिक खबर मिलते ही प्रशासन की एक टीम वहां पर पहुंची और भेड़ का सिर हटा दिया। कुछ स्थानीय लोगों को ये पूरा मामला काले जादू का लग रहा है। उन्होंने कहा कि ये पशु बलि है, जिस वजह से भेड़ का सिर गायब था। पहले भी कई जगहों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसी घटना

ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसी घटना

कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तटों पर बड़ी संख्या में मरे हुए पेंगुइन दिखे थे। हैरानी की बात तो ये थी कि सभी पेंगुइन के सिर गायब थे। कुछ लोग इसे काला जादू मान रहे थे, जबकि कुछ का कहना था कि जहाज के पंखे से कटकर इनकी जान गई है।

अनोखा केस: महिला की जान लेने वाली भेड़ हुई गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई इतने साल की सजाअनोखा केस: महिला की जान लेने वाली भेड़ हुई गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई इतने साल की सजा

Comments
English summary
Headless sheep in Cleethorpes city park
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X