क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी में पीएम मोदी ने कहा, गरीबी के बारे में किताबों से नहीं सीखा, रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेची है

Google Oneindia News

रियाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब में कहा कि वह किसी राजनीतिक परिवार से नहीं हैं, बल्कि एक सामान्य परिवार से आते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचना उनकी जीवन यात्रा का एक हिस्सा था। पीएम ने ये बातें फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) के एक सवाल-जवाब सत्र में कहीं।

PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरी पृष्ठभूमि किसी बड़े राजनीतिक परिवार की नहीं है। मैंने गरीबी के बारे में किताबों से नहीं सीखा बल्कि मैं उसमें रहा हूं। मैं यहां तक रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचकर पहुंचा हूं। कुछ ही सालों में भारत गरीबी को समाप्त करने में सफल हो जाएगा। गरीबी के खिलाफ मेरी लड़ाई गरीबों को सशक्त बनाने से है। गरीबों को सम्मान चाहिए। जब एक गरीब कहता है कि वह खुद ब खुद गरीबी को खत्म कर लेगा, तो इससे बड़ी संतुष्टि कोई और नहीं है। बस हमें उसे सम्मान प्रदान करने और सशक्त बनाने की जरूरत है।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि शौचालयों का निर्माण और बैंक खाते खोलने से भारत में गरीबों का सशक्तिकरण हुआ है और उन्हें सम्मान की भावना मिली है। जब भारत में बदलाव होता है, तो पूरी दुनिया के आंकड़े बदल जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'यह मुझे बहुत संतुष्टि देता है कि भारत में एक बदलाव दुनिया के आंकड़ों में बदलाव लाता है। जब हम भारत को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाते हैं या गरीबी का उन्मूलन करते हैं, तो दुनिया के आंकड़े बदल जाते हैं। यह संतुष्टि देता है कि हम दुनिया को बेहतर बनाने में योगदान दे रहे हैं।'

प्रधानमंत्री ने ये बात तब कही जब उनसे भारत के नागरिकों के लिए शौचालय निर्माण और अन्य लोकप्रिय कार्यक्रमों से जुड़ी उनकी सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा गया।

<strong>पाकिस्तान: हिंदू लड़की की मौत के मामले में नया खुलासा, कपड़ों और शरीर से मिला पुरुष का डीएनए</strong>पाकिस्तान: हिंदू लड़की की मौत के मामले में नया खुलासा, कपड़ों और शरीर से मिला पुरुष का डीएनए

Comments
English summary
prime minister narendra modi said in saudi arabia that he did not learned poverty from books but sold tea on railway.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X