क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शनिवार को प्रिंस हैरी और मेगन की शादी, ब्रिटेन के 66% लोगों की कोई दिलचस्‍पी नहीं

शनिवार को लंदन के विंडसर कैसल स्थित सेंट जॉर्ज चैपल में प्रिंस हैरी और हॉलीवुड एक्‍ट्रेस मेगन मर्केल की शादी हो जाएगी। प्रिंस हैरी की शादी को इस साल का सबसे बड़ सोशल इवेंट माना जा रहा है। वहीं हैरानी की बात है कि इस शादी के लिए लोगों में उत्‍साह काफी कम है।

Google Oneindia News

लंदन। शनिवार को लंदन के विंडसर कैसल स्थित सेंट जॉर्ज चैपल में प्रिंस हैरी और हॉलीवुड एक्‍ट्रेस मेगन मर्केल की शादी हो जाएगी। प्रिंस हैरी की शादी को इस साल का सबसे बड़ सोशल इवेंट माना जा रहा है। वहीं हैरानी की बात है कि इस शादी के लिए लोगों में उत्‍साह काफी कम है। एक पोल के नतीजों पर अगर यकीन करें तो पता लगता है कि प्रिंस हैरी की शादी के लिए मीडिया में जितना उत्‍साह है, उतना उत्‍साह यहां के लोगों में नहीं है। यह स्थिति प्रिंस हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन और उनके पिता प्रिंस चार्ल्‍स और प्रिंसेज डायना की शादी की तुलना में काफी अलग है।

prince-harry-meghan-markel

15वीं सदी के चर्च में होगी शादी

प्रिंस हैरी और अमेरिकी एक्‍ट्रेस मेगन की शादी विंडसर कैसल स्थित 15वीं सदी के सेंट जॉर्ज चर्च में होगी। विंडसर कैसल पिछले 1000 वर्षों से इंग्लिश रॉयल फैमिली के घर में होने वाले हर कार्यक्रम का वेन्‍यू रहा है। टूरिस्‍ट्स और ब्रिेटेन के आम लोगों की भारी भीड़ यहां पर देखी जा सकती है। इसके अलावा टेलीविजन का क्रू और इसके मेंबर्स भी यहां मौजूद हैं। जगह-जगह सफेल और नीले रंग के यूनियन फ्लैग्‍स लगे हुए हैं। विंडसर का माहौल किसी त्‍यौहार से कम नहीं है। प्रिंस हैरी और मेगन की फोटो वाली हर चीज झंडे से लेकर बिस्‍कुट तक लगभग सभी बिक चुकी हैं। इसके अलावा एक रेस्टोरेंट में रॉयल फैमिली के हर फैन को फ्री में पिज्‍जा दिया जा रहा है। कुछ लोग तो मंगलवार से ही सड़कों पर मौजूद हैं ताकि उन्‍हें शादी के बाद शाही जोड़े की झलक देखने को मिल सके।

मेगन के पिता नहीं होंगे शामिल

पूरी दुनिया के लोग इस शादी को देखेंगे लेकिन कुछ पोल्‍स के नतीजों के मुताबिक ब्रिटेन के लोगों की इस शादी में दिलचस्‍पी बहुत कम है। यूगोव पोल की ओर से बताया गया है कि करीब 66 प्रतिशत ब्रिटिश इस शादी के लिए बिल्‍कुल भी उत्‍सुक नहीं हैं। वहीं 60 प्रतिशत ब्रिटिश नागरिकों की मानें तो उनका वीकएंड बिल्‍कुल नार्मल होगा। मेगन मर्केल के पिता इस शादी में शामिल नहीं होंगे। मर्केल के पिता थॉमस पहले इस शादी में आने वाले थे लेकिन अब वह अपनी बेटी की शादी में शामिल नहीं होंगे। अमेरिकी वेबसाइट टीएमजेड की ओर से बताया गया है कि मेगन के पिता की बुधवार को हार्ट सर्जरी हुई है। इसी वजह से वह इस शादी में शामिल नहीं होंगे। प्रिंस हैरी और मेगन के करीबी दोस्‍तों के अलावा शाही परिवार के कुछ सदस्‍य और कुछ सेलिब्रिटीज भी इस शादी में शामिल होंगे।

Comments
English summary
Harry and Meghan wedding: not many Britons are excited for the royal wedding, poll reveled.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X