क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कानपुर का रहने वाला और सिख दंगों के शिकार हुए पिता का बेटा ट्रंप की सुरक्षा में तैनात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत के कानपुर मूल के रहने वाले एक जवान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए भारतीय मूल के शख्स को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानपुर के एक सिख बेटे अंशदीप सिंह भाटिया का परिवार इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में सिख विरोधी दंगों का दंश झेल चुका है। अमेरिकी प्रशासन द्वारा भाटिया को यह अहम जिम्मेदारी सौंपने के बाद अमेरिका में सिख समुदाय के लोग बहुत खुश हुए हैं।

 परिवार ने झेला था 84 का नरसंहार

परिवार ने झेला था 84 का नरसंहार

तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश भर में पनपे सिख विरोधी हिंसा में सरदार अमरीक सिंह कमल का परिवार भी इसका शिकार हो गया था। दंगाइयों ने निर्ममता से अमरिक के छोटे बेटे को मार दिया था, वहीं बड़े बेटे को तीन गोलियां लगी थी। दंगों से हताश होकर अमरिक अपने परिवार को लेकर लुधियाना चले गये, जहां देवेंद्र सिंह की शादी हुई। अंशदीप सिंह भाटिया सिख दंगों का शिकार हो चुके देवेंद्र सिंह का बेटा है, जिनका जन्म 2000 में हुआ था। लुधियाना में कुछ साल रहने के बाद पूरा परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया।

अंशदीप का जुनून...

अंशदीप का जुनून...

अमेरिका पहुंचने के बाद अंशदीप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का सुरक्षा गार्ड बनने की ठानी। हालांकि, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्डों में शामिल होने के लिए सामान्य वेशभूषा ही होने से लेकर सिख समुदाय से ताल्लुक होने तक उन्हें कई समस्याएं आईं। लेकिन, अपने जुनून को पूरा करने की चाहत में अंशदीप ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन्हें कामयाबी मिली।

अंशदीप की कामयाबी से हर कोई खुश

अंशदीप की कामयाबी से हर कोई खुश

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात होने से पहले अंशदीप ने एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड से लेकर कई नौकरियां की। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में होने वाली ट्रेनिंग में अंशदीप ने भाग लिया था। उन्हें इसी सप्‍ताह एक समारोह में अमेरिकी राष्‍ट्रपति की सुरक्षा के तैनात गार्ड दस्‍ते में शामिल कर लिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात अंशदीप की इस कामयाबी से हर कोई गर्व महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की आवाज क्यों उठ रही है?

Comments
English summary
Hails from Kanpur and Victim of 1984 riots father's son appoints as Donald Trump security guard
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X