क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्राइस्‍टचर्च आतंकी हमले में शामिल टारैंट पर चलेगा 50 लोगों की हत्‍या का केस

Google Oneindia News

क्राइस्‍टचर्च। 15 मार्च को न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च स्थित दो मस्‍जिदों में हुए आतंकी हमले में शामिल दोषी पर 50 लोगों की हत्‍या करने का केस चलाया जाएगा। न्‍यूजीलैंड पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस हफ्ते दोषी ब्रेनटॉन हैरीसन टारैंट कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्राइस्‍टचर्च स्थित अल नूर और लिनवुड मस्जिद पर आतंकी हमला हुआ था। हमले को 28 वर्ष के टारैंट ने अंजाम दिया था। इस आतंकी हमले में भारतीयों समेत 50 लोगों की मौत हो गई थी। इसस पहले टारैंट पर सिर्फ एक मर्डर केस के तहत ही मुकदमा चलाया जा रहा था। अब पुलिस का मानना है कि शुक्रवार को जब टारैंट को कोर्ट में पेश किया जाएगा तो नए आरोपों में उसे सभी मौतों और घायलों के लिए दोषी बताया जाएगा।

new-zealand-attack

इस समय ऑकलैंड की जेल में हमलावर

न्‍यूजीलैंड पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'क्राइस्‍टचर्च हमले के सिलसिले में गिरफ्तार व्‍यक्ति पर 50 हत्‍याओं और 39 लोगों की हत्‍या करने की कोशिशों के तहत केस चलेगा।' पुलिस ने यह भी बताया कि टारैंट के खिलाफ और आरोपों को तय करने पर भी विचार चल रहा है। जो नए आरोप टारैंट के खिलाफ तय हो सकते हैं उनमें उसे चरमपंथी और धार्मिक उन्‍मादी बताया जा सकता है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है कि ये आरोप किस प्रकार के हैं। इस बात की भी संभावना है कि क्राइस्‍टचर्च हाई कोर्ट हमले को आतंकी हमला मानकर टारैाट पर कार्रवाई करे। 28 वर्ष के टारैंट को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। वह इस समय ऑकलैंड की जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।

मीडिया पर लगा कोर्ट का बैन

कोर्ट की ओर से बताया गया है कि टारैंट बस कुछ ही समय के लिए पेश होगा। इस दौरान उसकी कानूनी प्रतिनिधित्‍व और दूसरे मामलों के बारे में निर्णय लिया जाएगा। टारैंट ने उस वकील को अपनी सुनवाई से हटा दिया है जिसे कोर्ट ने उसके लिए नियुक्‍त किया था। वह कोर्ट में अपना पक्ष खुद रखना चाहता है। कुछ लोगों का कहना है कि टारैंट ऐसा करके कोर्ट को एक प्रोपोगैंडा प्‍लेटफॉर्म के तौर पर प्रयोग कर सकता है। कोर्ट में टारैंट को शुक्रवार की सुनाई किसी भी तरह की याचिका दायर करने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने अब मीडिया को टारैंट की फोटोग्राफी या फिर उसकी रिकॉर्डिंग से बैन कर दिया है। यह भी पढ़ें-न्‍यूजीलैंड हमला: प‍ाकिस्‍तान गया था हमलावर ब्रेनटॉन, बताया था दयालु और सुंदर देश

Comments
English summary
New Zealand police has said that gunman accused in Christchurch terror attack to face 50 murder charges.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X