क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ग्रीसः 83 लोगों की जान ले ने वाली 'आग लगाई गई थी'

ग्रीस की सरकार का कहना है कि हो सकता है राजधानी एथेंस के पास विनाशकारी आग 'जानबूझकर लगाई गई हो'.

नागरिक सुरक्षा के डिप्टी मंत्री निकोस तोस्कास ने बताया है कि आग के पीछे अपराधियों के शामिल होने के गंभीर सबूत मिले हैं.

पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले ग्रीस के रक्षामंत्री ने कहा था कि बिना मंज़ूरी के बनी इमारतों ने बचाव दलों के जाने और लोगों के निकलने का रास्ता रोक दिया था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ग्रीस में आग
Reuters
ग्रीस में आग

ग्रीस की सरकार का कहना है कि हो सकता है राजधानी एथेंस के पास विनाशकारी आग 'जानबूझकर लगाई गई हो'.

नागरिक सुरक्षा के डिप्टी मंत्री निकोस तोस्कास ने बताया है कि आग के पीछे अपराधियों के शामिल होने के गंभीर सबूत मिले हैं.

पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले ग्रीस के रक्षामंत्री ने कहा था कि बिना मंज़ूरी के बनी इमारतों ने बचाव दलों के जाने और लोगों के निकलने का रास्ता रोक दिया था.

दूसरी ओर आग से प्रभावित लोग समय पर मदद मुहैया न कराने को लेकर अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं.

जंगलों और क़स्बों में लगी भीषण आग की वजह से अब तक कम से कम 83 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई दर्जन लोग अभी भी लापता हैं.

60 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 11 को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अरबों रुपए की संपत्तियों का नुक़सान भी हुआ है.

जंगल में लगी आग की दिल दहलाने वाली तस्वीरें

जंगलों में कैसे लगती है भीषण आग?

ग्रीस की राजधानी एथेंस के पास ये आग सोमवार को शुरू हुई थी और बहुत तेज़ी से आसपास के क़स्बों और तटीय इलाक़ों में फैल गई थी.

बहुत से लोगों ने समंदर में कूद कर जान बचाई. लेकिन सभी इतने भाग्यशाली नहीं रहे.

नागरिक सुरक्षा मंत्री का ये भी कहना है कि इस विनाशकारी आग से कुछ घंटे पहले ही एक और आग एथेंस के पास जान बूझकर लगाई गई थी जिसे बुझा दिया गया था. इसकी वजह से किसी की जान नहीं गई थी.

उन्होंने ये भी कहा कि आग से प्रभावित क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन की वजह से वातावरण की स्थिति बेहद ख़तरनाक थी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Greece 83 people killed by the people who had set fire
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X