क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूसी हमले में यूक्रेन के बड़े अनाज निर्यातक की मौत, हाल ही में हुआ था खाद्यान्न समझौता

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने एक बयान में कहा कि, अनाज के इतने बड़े व्यवसायी की हमले में मौत पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने 50 साल के अपने करियर में यूक्रेन के विकास और देश के कृषि और

Google Oneindia News

कीव, 1 अगस्त: यूक्रेन में जंग (Russia-Ukraine War) के खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। जंग ने 'यूरोप की रोटी की टोकरी'कहे जाने वाले यूक्रेन जंग में तबाह और बर्बाद हो चुका है। जंग के बीच खबर मिली है कि, यूक्रेन में रूसी हमले के दौरान अनाज के बड़े व्यवसायी ओलेक्सी वडातुर्स्की और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। बता दें कि, वडातुर्स्की यूक्रेन की सबसे बड़ी अनाज उत्पादक और निर्यात कंपनियों में से एक मायकोलाइव शहर में निबुलोन के संस्थापक थे। बता दें कि, यूक्रेन में रूस के हमले बढ़ गए हैं। 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। इस महायुद्ध ने दुनियाभर में खाद्य सुरक्षा पर गहरा असर डाला है। बता दें कि दुनिया भर में उत्पन्न खाद्य संकट से निपटने को लेकर पिछले दिनों यूक्रेन से अनाज निर्यात पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी। जिसके बाद यूक्रेन से अनाज निर्यात की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं, लेकिन इसी बीच रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर माइकोलाइव पर भारी बमबारी की खबर मिली, जिसमें देश के बड़े अनाज निर्यातक की मौत हो गई।

अनाज के सबसे बड़े व्यापारी की जंग में मौत

अनाज के सबसे बड़े व्यापारी की जंग में मौत

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच पुतिन की सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर माइकोलाइव पर भारी बमबारी की। । माइकोलाइव के गवर्नर विटाली किम (Vitaliy Kim) ने बताया कि, रविवार को हुई इस बमबारी में यूक्रेन के सबसे बड़े अनाज उत्पादकों व निर्यातकों में से एक ओलक्सी वडातुर्स्की और उनकी पत्नी रायसा की मौत हो गई।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ओलेक्सी की मौत पर दुख जताया

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ओलेक्सी की मौत पर दुख जताया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ओलेक्सी वडातुर्स्की की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि, अनाज के इतने बड़े व्यवसायी की हमले में मौत पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने 50 साल के अपने करियर में यूक्रेन के विकास और देश के कृषि और जहाज निर्माण उद्योगों के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया था। अनाज निर्यातक ओलेक्सी वडातुर्स्की की कंपनी निबुलोन का मुख्यालय माइकोलाइव में स्थित है। ओलेक्सी वडातुर्स्की की कंपनी निबुलोन गेंहू, जौं और मक्का का उत्पादन और निर्यात में यूक्रेन में सबसे आगे है।

रूस ने हमलवे तेज किए

रूस ने हमलवे तेज किए

निबुलोन कंपनी अपने जहाजों और शिपयार्ड से अनाज का निर्यात करती है। जेलेंस्की ने ओलेक्सी वडातुर्स्की की मौत को यूक्रेन के लिए बड़ा नुकसान बताया है। वहीं, जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पूर्वी डोनेस्क क्षेत्र को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है।

बड़े-बड़े इमारत ध्वस्त हो गए

बड़े-बड़े इमारत ध्वस्त हो गए

वहीं माइकोलाइव के मेयर ऑलेक्ज़ेंडर सेनकेविच ने बताया कि, क्षेत्र में रूसी हमले तेज हो गए हैं, बम के धमाकों ने ओलेक्सी वडातुर्स्की के घर को धवस्त कर दिया है। उन्होंने जंग के बारे में आगे बताया कि, रूसी हमले में घरों की खिड़कियां, मजबूत दीवारें तबाह और बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि, संभवत: रूस का इस शहर पर जबरदस्त हमला है।

यूएन ने चेताया

यूएन ने चेताया

बता दें कि, रूस ने यूक्रेन के कई महत्वपूर्ण शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया है। लाखों लोग पलायन कर चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग अब तक मारे जा चुके है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने इससे पहले इस जंग को लेकर उत्पन्न होने वाले खाद्य संकट से दुनिया को अवगत कराया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर जंग को रोका नहीं गया तो यूक्रेन पर अनाज के लिए निर्भर रहने वाले देशों में गंभीर खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : नैन्सी पेलोसी का एशिया दौरा शुरू,चीन ने दे दी धमकी, गोपनीय रखा गया ताइवान का दौरा!ये भी पढ़ें : नैन्सी पेलोसी का एशिया दौरा शुरू,चीन ने दे दी धमकी, गोपनीय रखा गया ताइवान का दौरा!

Comments
English summary
A Ukrainian grain mogul and his wife were killed after the southern city of Mykolaiv came under intense shelling on Sunday, according to Ukrainian officials, as Russian President Vladimir Putin used his nation's Navy Day to issue more militaristic threats to anyone undermining Russia's "sovereignty and freedom."Grain tycoon Oleksiy Vadaturskyy and his wife, Raisa, died in the attack, according to a statement from Ukrainian President Volodymyr Zelensky. Vadaturskyy was the founder of Mykolaiv-based Nibulon, one of Ukraine's largest grain producing and export companies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X