क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'द नेक्‍स्‍ट अमेरिकन प्रेसिडेंट' सर्च करने पर Google दिखा रहा ये तस्वीर, ट्रंप और बाइडेन गायब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं, हालांकि अभी यह कहा नहीं जा सकता कि यूएस का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। ऐसी भी संभावना जताई गई है कि नतीजे आने में कुछ दिनों का वक्त लग सकता है। इंटरनेट से लेकर दोस्तों के मंडलियों तक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा हो रही है। बुधवार को नतीजों की खोज में कई लोगों ने गूगल पर अमेरिका के अलगे राष्ट्रपति के बारे में सर्च किया। लोग गूगल पर 'द नेक्‍स्‍ट अमेरिकन प्रेसिडेंट (the next american president) लिखकर सर्च कर रहे हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के बीच गूगल इमेज ने लोगों को चौंकाया

राष्ट्रपति चुनाव के बीच गूगल इमेज ने लोगों को चौंकाया

हालांकि राष्ट्रपति चुनाव से पहले तक गूगल पर यह सेंटेंस लिखने पर वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन की तस्वीर सामने आती थी। लेकिन बीते कुछ घंटे से गूगल इमेज पर 'द नेक्‍स्‍ट अमेरिकन प्रेसिडेंट' पर एक आर्टवर्क की तस्वीर सामने आ रही है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। इंटरनेट यूजर्स अब उस आर्टवर्क को बनाने वाले आर्टिस्ट के बार में जानना चाहते हैं, साथ ही उनके मन में यह भी सवाल आ रहा है कि गूगल इमेज पर ट्रंप और बाइडेन से पहले आर्टवर्क की तस्वीर क्यों आ रही है?

Recommended Video

US Election Results 2020: क्या होगा अगर मुकाबला हो गया टाई तो ? | वनइंडिया हिंदी
'द नेक्‍स्‍ट अमेरिकन प्रेसिडेंट' सर्च करने पर आ रही ये तस्वीर

'द नेक्‍स्‍ट अमेरिकन प्रेसिडेंट' सर्च करने पर आ रही ये तस्वीर

अगर आप गूगल इमेज पर 'द नेक्‍स्‍ट अमेरिकन प्रेसिडेंट' लिखकर सर्च करते हैं तो आपके सामने जो बिडेन या डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर दिखाने के बजाय लाल, सफेद और नीले रंग में सितारों से भरा फूलों और गुलाब की पंखुडि़यों से बनाई गई एक कृति की तस्वीर सामने आती है। आर्टवर्क की बीच में आपको 'लुकिंग गुड अमेरिका' (Looking Good America) भी लिखा नजर आएगा। आपको बता दें कि गूगल इमेज पर इस कृति का दिखना कोई संयोग नहीं है बल्कि लॉस एंजिलिस की एक कलाकार ग्रेचेन एंड्रयू की कलाकारी का नतीजा है।

गूगल से छेड़छाड़ कर दिखाई अपनी कलाकारी

गूगल से छेड़छाड़ कर दिखाई अपनी कलाकारी

दरअसल, ग्रेचेन एंड्रयू ने गूगल इमेज सर्च में ऐसी ट्रिक का इस्‍तेमाल किया जिसके जरिए अब गूगल पर 'द नेक्‍स्‍ट अमेरिकन प्रेसिडेंट' पर उनकी कलाकारी का नमूना खुलकर सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेचेन अमेरिका की सिलिकॉन वैली में स्थित गूगल के हेडक्‍वार्टर में काम करती थीं। अब उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए गूगल इमेज सर्च इंजन में अपनी ट्रिक से छेड़छाड़ कर कलाकारी दिखाई है। उनकी इस ट्रिक के बाद लोग हैरान हैं।

आर्टवर्क से अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को दिया ये संदेश

आर्टवर्क से अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को दिया ये संदेश

ग्रेचेन एंड्रयू बताती हैं कि उन्होंने अपनी कलाकार के माध्यम से अमेरिकियों को बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है। उनकी कृतियों में से एक 'द नेक्‍स्‍ट अमेरिकन प्रेसिडेंट ब्‍लू' इस बात का संदेश देती है कि जो भी अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बने वो प्रकृति का सम्मान करे और ग्‍लोबल वार्मिंग के प्रति संवेदनशील हो। बता दें कि ग्रेचेन एंड्रयू द्वारा बनाई कई इन आर्टवर्क को विजन बोर्ड कहा जाता है। अब यह 'द नेक्‍स्‍ट अमेरिकन प्रेसिडेंट' की पूरी सीरीज के तौर पर गूगल इमेज पर दौड़ रही है।

यह भी पढ़ें: US Election 2020: जब अमेरिका की 'फर्स्ट लेडी' ने पति के बचाव में डेमोक्रेट और बाइडेन पर किया पलटवार

Comments
English summary
Google shows this picture after search the Next American President
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X