क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

21 अगस्त को गूगल लॉन्च करेगा Android O, सुपर पावर होने का दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एंड्रॉयड 21 अगस्त को अपना नया वर्जन एंड्रॉयड 'O' लॉन्च करने वाला है। यह एंड्रॉयड का आठंवा संस्करण है। गुगल ने दावा किया है कि इस नई तकनीक में बहुत सारे सुपर पावर भी होंगे। भारतीय समयानुसार रात बारह बजे के करीब इसे लॉन्च किया जाएगा जिसका न्यूयार्क से सीधे प्रसारण किया जाएगा। बता दें कि गूगल ने 9 फरवरी 2011 को एंड्रॉयड का पहला संस्करण जिंजरब्रेड नाम से लॉन्च किया था। आइए जानते हैं एंड्रॉयड 'O'के बारे में कुछ खास बातें-

21 अगस्त को गूगल लॉन्च करेगा Android O, सुपर पॉवर होने का दावा

1. 21 अगस्त को अमेरिका 1918 के बाद पहली बार ऐतिहासिक सूर्यग्रहण का साक्षी बनने वाला है और इसी दिन एंड्रॉयड 'O'भी लॉन्च हो रहा है। गूगल ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि एंड्रॉयड 'O'सूर्यग्रहण के साथ धरती पर उतरेगा जिसके अंदर कुछ सुपर पावर भी होंगी।

2. एंड्रॉयड 'O' को लॉन्च करने से पहले गुगल ने एक वीडियो जारी किया था जिसका नाम गुगल ओरियो रखा था लेकिन कुछ दिनों बाद इसे डिलीट कर दिया। फिर इसका फाइल का नाम बदल कर ऑक्टोपस कर दिया और फिर इसे डिलीट कर दिया गया।

3. इस वीडियो को फिर से नाम बदल कर OatMealCookie_Teaser के नाम से लॉन्च किया औक से भी कुछ दिनों बाद डिलीट कर दिया गया। फिलहाल इसका नाम Orbit_Teaser_0818.mp4 है। ऐसा लगता है कि गुगल इसके नाम को लेकर भ्रम की स्थिति में है।

4. टीजर वीडियो को देखकर लगता है कि गूगल इस बार भी पुरानी रस्म को निभाते हुए किसी मीठे(डिजर्ट) के नाम पर इस संस्करण का नाम भी रखेगी।

5. इस एंड्रॉयड स्संकरण का बीटा वर्जन पहले ही लॉन्च कर दिया गया है लेकिन अब इसका अंतिम पब्लिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा।

6. शुरूआत में यह ऑपेरेटिंग सिस्टम सिर्फ गूगल पिक्सल और नेक्सस स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा। धीरे- धीरे यह अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी उपलब्ध हो जाएगा।

7. यह नया संस्करण बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप पर रोक लगाएगा जिससे स्मार्टफोन यूजर्स की काफी बैटरी बचेगी। इसके साथ ही इसमें पिक्चर फीचर के जरिए यूजर्स एक ऐप के साथ-साथ दूसरा ऐप चलाने में भी सक्षम होंगे।

एंड्रॉयड 'O' का ये रहा टीजर वीडियो-

Comments
English summary
google is set to launch Android O, The eighth version of OS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X