क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍य ने गूगल CEO पिचाई से पूछा आईफोन पर सवाल, मिला मजेदार जवाब

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। आपको इस वर्ष की शुरुआत में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर वायरल हुए मीम तो याद ही होंगे। अब लगता है कि गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई पर भी वैसे ही मीम बनने वाले हैं। गूगल के सीईओ पिचाई ने अमेरिकी कांग्रेस के एक सदस्‍य को आईफोन पर जवाब दिया है और पिचाई का यह जवाब तेजी से वायरल हो रहा है। पिचाई मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस में थे। यहां पर प्राइवेसी को लेकर उनसे कई तरह के सवाल पूछे जा रहे थे। हालां‍कि रिपब्लिकन पार्टी के यह सदस्‍य खुद अपने ही सवाल में फंस गए और इस स्थिति की वजह से उन्‍हें शर्मसार भी होना पड़ा।

मंगलवार को थी पिचाई की पेशी

मंगलवार को थी पिचाई की पेशी

अमेरिकी कांग्रेस के सामने अब तक ट्विटर के चीफ जैक डॉरसे और मार्क जुकरबर्ग को पेश होना पड़ा है। टेक्‍नोलॉजी के इन किंग के आगे अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍य जो तर्क पेश करते हैं वे वाकई मजेदार होते हैं। पिचाई ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्‍स की ज्‍यूडीशियरी कमेटी की सुनवाई में कई अहम जवाब दिए। गुगल को कमेटी की 'ट्रांसपेरेंसी एंड अकाउंटबिलिटी' पर जुड़े सवाल किए गए थे। रुढ़‍िवादी सदस्‍यों के दबाव वाली कांग्रेस पिचाई से यह जानना चाहती थी कि क्‍या गूगल के सर्च इंजन्‍स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि, वे रुढ़‍िवादी वेबसाइट्स और इस तरह की आवाजों को लेकर पक्षपाती हो जाएं?

आईफोन के सवाल पर शर्मसार सीनेटर

गूगल पर एंटी-कंजर्वेटिव प्रोपेगेंडा को भी आगे बढ़ाने का आरोप लगा। 46 वर्षीय पिचाई से कई ऐसे सवाल किए गए थे, जो वाकई अतार्किक थे। पिचाई से पूछा गया कि हर बार गूगल पर इडियट वर्ड को गूगल करने पर डोनाल्‍ड ट्रंप का चेहरा क्‍यों दिखता है। पिचाई से करीब 101 सवाल पूछे गए थे। लेकिन आइओवा से रिपब्लिकन पार्टी के स्‍टीव किंग का सवाल खुद उन्‍हें ही शर्मसार करने वाला था। किंग ने पिचाई से आईफोन पर सवाल किया और यह सवाल खुद उन्‍हें ही गैर-वाजिब लगा।

यह भी नहीं जानते कि आईफोन और गूगल अलग कंपनी

यह भी नहीं जानते कि आईफोन और गूगल अलग कंपनी

किंग ने पिचाई से पूछा था कि उनकी सात वर्ष की पोती के आईफोन में उनकी कई ऐसी तस्‍वीरें क्‍यों हैं जिन पर सवाल उठते हैं और क्‍यों ये तस्‍वीरें हमेशा तब क्‍यों सामने आती हैं, जब वह कोई गेम खेल रही होती है? इस पर पिचाई ने जवाब दिया, 'माननीय सांसद, आईफोन एक अलग कंपनी की ओर से बनाया गया है और तब आप जानते ही होंगे...।' पिचाई के सवाल और किंग के जवाब पर इंटरनेट यूजर्स यह जानना चाहते थे कि किंग को आखिर यह कैसे नहीं मालूम कि आईफोन एप्‍पल का प्रॉडक्‍ट है न कि गूगल का।

Comments
English summary
Google CEO Sundar Pichai has replied to a US Congressman that iPhone is made by a different company and his reply is now going viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X