क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

7 साल की बच्ची ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को लिखा नौकरी के लिए लेटर, मिला ये रिप्लाई

ये लेटर्स क्लोई के पिता ऐंडी ने लिंक्डइन पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि गूगल सीईओ सुंदर पिचाई इसका जवाब देंगे।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News
नई दिल्ली। अमूमन सात साल की उम्र में कोई बच्चा अफसर, पायलट, डॉक्टर या फिर कोई खिलाड़ी बनना चाहते हैं लेकिन क्लोई को गूगल में काम करना चाहती है। इग्लैंड की क्लोई ने गूगल के बॉस सुंदर पिचाई को पत्र लिख कर कहा है कि वो गूगल में काम करना चाहती हैं।
क्लोई ने हाथ से लिखे पत्र में पिचाई से कहा है कि उन्हें कंप्यूटर चलाना आता है। वो ऐसी जगह काम करना चाहती हैं, जहां बीन बैग्स हों और इलेक्ट्रिक गाड़ी गो कार्ट हो। पत्र में क्लोई ने लिखा है ' डियर गूगल बॉस, मेरा नाम क्लोई है और जब मैं बड़ी हो जाउंगी तो मैं गूगल के साथ काम करना चाहूंगी। मैं एक चॉकलेट फैक्ट्री में भी काम करना चाहती हूं और ओलंपिक में स्वीमिंग करना चाहती हूं।'

क्लोई ने लिखा है ' मैं शनिवार और मंगलवार को स्वीमिंग करने जाती हूं। मेरे डैड ने कहा कि जब मैं गूगल में काम करुंगी तो मैं बीन बैग और गो कार्ट पर भी बैठ सकती हूं। मुझे कंप्यूटर भी अच्छा लगता है और मेरे पास गेम्स खेलने के लिए टैबलेट मौजूद है।'

लिखा है कि मेरे डैड ने मुझे एक गेम दिया है जिसमें मैं एक रोबोट को एक स्क्वायर में ऊपर और नीचे घुमाना होता है। उन्होंने कहा है कि इससे मुझे कंप्यूटर सीखने में मदद मिलेगी। मेरे डैड ने कहा है कि वो मुझे एक दिन कंप्यूटर भी देंगे। मैं सात साल की हूं और मेरे टीचर्स ने मां को बताया है कि मैं पढ़ने में अच्छी हूं। डैड कहते हैं कि अगर मैं पढ़ाई करने में अच्छी रही तो एक दिन मुझे गूगल में नौकरी मिल सकती है। मेरा लेटर पढ़ने के लिए थैंक्स। मैंने सिर्फ एक बार लेटर भेजा है वो भी डैड को क्रिसमस पर।

7 साल की बच्ची ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को लिखा नौकरी के लिए लेटर, मिला ये रिप्लाई

वहीं क्लोई के इस लेटर के रिप्लाई में सुंदर पिचाई ने लिखा है कि ' अपने लेटर के लिए बहुत शुक्रिया। मैं खुश हूं कि तुम्हें कंप्यूटर और रोबोट्स अच्छे लगते हैं। मुझे उम्मीद है कि तुम टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ती रहोगी। मुझे उम्मीद है कि तुम कड़ी मेहनत करोगी और अपने सपने पूरी करोगी। तुम हर वो चीज हासिल कर सकती हो, जो तुमने सोच रखा है। गूगल में काम करने से लेकर ओलंपिक में स्वीमिंग भी कर लोगी। तुम्हारा स्कूल खत्म होने के बाद मैं तुम्हारे एप्लिकेशन का इंतजार करुंगा।'

7 साल की बच्ची ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को लिखा नौकरी के लिए लेटर, मिला ये रिप्लाई

ये भी पढ़ें: इडापड्डी पलनीसामी होंगे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, राज्यपाल विद्यासगार ने दिया सरकार बनाने का न्योता

Comments
English summary
Google boss sunder pichai replies letter of 7 year old girl for job
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X