क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Stand by Me Doraemon 2: नोबिता और शिजूका की होगी शादी, इमोशनल फैंस ने पूछा-'कहां है डेकिसुगी?'

Google Oneindia News

Good News: Nobita From 'Doraemon' Finally Marries His Long-Time Crush Shizuka: अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आप 'डोरेमॉन (Doraemon)' को बहुत अच्छी तरह से जानते-पहचानते होंगे , जी हां, वो ही क्यूट डोरेमॉन जो कि नीले-सफेद रंग का प्यारा सा रोबोट है। जिसके पास हर मर्ज की दवा होती है क्योंकि उसकी पॉकेट में हाईटेक गैजेटस होते हैं। जिनके जरिए वो मिनटों में सारी दिक्कतों को दूर कर देता है लेकिन उसी का प्यारा नटखट दोस्त नोबिता उसी गैजेटस से अपनी मुर्खता के कारण मुसीबत में फंस जाता है। डोरेमॉन और नोबिता की अनोखी दोस्ती की कहानी को ना केवल बच्चे बल्कि बड़े भी काफी पसंद करते हैं।

शादी के बंधन में बंधेंगे नोबिता-शिजूका

शादी के बंधन में बंधेंगे नोबिता-शिजूका

इस मजेदार शो में इन दोनों के अलावा चार और प्रमुख अहम किरदार हैं और वो हैं शिजुका (Shizuka) सुनियो (Suniyo) , डेकिसुगी और जियान (Gian)। बचपन के ये दोस्त बेहद ही क्यूट हैं, जिनमें प्याऱ भी भरपूर है और ये सब झगड़ते भी भरपूर हैं। लेकिन शिजुका (Shizuka) एक बेहद ही क्यूट, लवली और ब्यूटिफूल करेक्टर है, जिसे नोबिता बचपन से पसंद करता है और उसी के साथ शादी करने के सपने देखता है लेकिन अब उसका सपना हकीकत में बदलने जा रहा है क्योंकि 'डोरेमॉन (Doraemon)' की अगली फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसमें नोबिता और शिजूका की शादी दिखाई जाएगी।

यह पढ़ें: ईशा से इश्क करते हैं ब्रिसबेन मैच के हीरो ऋषभ पंत, बहुत हसीन हैं उनकी गर्लफ्रेंडयह पढ़ें: ईशा से इश्क करते हैं ब्रिसबेन मैच के हीरो ऋषभ पंत, बहुत हसीन हैं उनकी गर्लफ्रेंड

नोबिता और शिजूका पति-पत्नी के रूप में सामने आएंगे

नोबिता और शिजूका पति-पत्नी के रूप में सामने आएंगे

इस फिल्म में सारे करेक्टर्स अब युवा स्थिति में होंगे और नोबिता और शिजूका पति-पत्नी के रूप में सामने आएंगे। इस फिल्म का नाम है 'Stand by Me Doraemon 2' ,जो कि नवंबर 2020 में ही जापान में रिलीज भी हो चुकी है और फरवरी 2021 में इसे इंडोनेशिया में रिलीज कर दिया जाएगा। नोबिता-शिजुका की शादी की खबर सुनकर फैंस बहुत ज्यादा खुश और भावुक हो गए हैं और इसलिए इस वक्त ट्विटर पर #Nobita ट्रेंड भी हो रहा है।

लोगों ने पूछा -अरे डेकिसुगी कहां गया?

लोगों ने पूछा -अरे डेकिसुगी कहां गया?

लोग इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं, कुछ लोग नोबिता के लिए खुश हैं तो कुछ लोगों ने पूछा -अरे डेकिसुगी कहां गया? आखिरकार नोबिता अपनी फ्रेंड शिजुका से शादी करने जा रहा है। सोशल मीडिया के कमेंट्स बता रहे हैं कि लोग 'डोरेमॉन (Doraemon)'से किस हद तक जुड़े हुए हैं और उन्हें इस शादी का कितना इंतजार है।

जापानी टीम Fujiko Fujio ने लिखा था डोरेमॉन करेक्टर

जापानी टीम Fujiko Fujio ने लिखा था डोरेमॉन करेक्टर

  • डोरेमॉन विश्व के बेहद लोकप्रिय एनीमेटड करेक्टर्स में से एक है जिसे कि जापानी टीम Fujiko Fujio ने लिखा था।
  • डोरेमॉन एक रोबोट है, जिसका वजन 129.3 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 129.3 सेमी है।
  • उसकी स्पीड129.3 किमी/ प्रति घंटा है और 129.3 मीटर ऊंची छलांग लगा सकता है।
  • उसके पास 129.3 हार्सपॉवर ताकत है और कभी कोई गलत काम नहीं करता है।
  • डोरेमॉन को केवल जापान में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में लोकप्रियता हासिल है इसी कारण यह बहुत सारे अवार्डों से नवाजा जा चुका है।

यह पढ़ें: कपिल संग अपने पंगे को भूल चुके हैं सुनील ग्रोवर, बोले-'कभी उससे नाराज हो ही नहीं सकता'यह पढ़ें: कपिल संग अपने पंगे को भूल चुके हैं सुनील ग्रोवर, बोले-'कभी उससे नाराज हो ही नहीं सकता'

Comments
English summary
Twitter Celebrates As Nobita From 'Doraemon' Finally Marries His Long-Time Crush Shizuka.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X