क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Good news: 95 फीसदी प्रभावी पायी गई COVID-19 वैक्सीन- Pfizer

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कोविड-19 के वैक्सीन पर एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। दवा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोविड वैक्सीन अंतिम टेस्ट में 95% असरदार पाया गया है। यही नहीं इसे पूरी तरह से सुरक्षित भी बताया गया है। कंपनी ने थर्ड फेज की स्टडी के बारे में बताया है कि यह सभी प्राथमिक प्रभावकारी मानदंडों पर कारगर साबित हुआ है। इस स्टडी के मुताबिक जिन लोगों को इस वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी, उनपर 28 दिन बाद 95 फीसदी प्रभाव दिखा।

Recommended Video

Coronavirus Vaccine Update: Pfizer का दावा,संभावित Vaccine ने दिखाया 95 फीसद प्रभाव | वनइंडिया हिंदी
Good news: COVID-19 vaccine found to be 95 percent effective- Pfizer

दवा कंपनी फाइजर ने अपनी वैक्सीन पर चल रहे शोध के तीसरे फेज के बाद कहा है कि 'हमारी कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट ने सभी प्राथमिक प्रभावकारी मानदंडों को प्राप्त किया है। इस स्टडी में कोविड-19 के 170 कंफर्म केस को शामिल किया गया, वैक्सीन कैंडिडेट BNT162b2 के साथ पहली डोज के 28 दिन बाद उसका प्रभाव प्रदर्शित हुआ। '

बुधवार को कंपनी के इस दावे के साथ ही उसका अमेरिका के दवा रेगुलेटरी के पास वैक्सीन बनाने के लिए आवेदन देने का रास्ता साफ हो गया है। फाइजर और उसकी पार्टनर BioNTech SE ने कहा है कि उसकी वैक्सीन ने सभी उम्र के लोगों का बचाव किया है। इसमें करीब 44,000 लोग ट्रायल में शामिल हुए और किसी में कोई ऐसी महत्वपूर्ण समस्या नहीं पाई गई है।

फाइजर के चीफ एग्जिक्यूटिव अल्बर्ट बोउर्ला ने कहा है कि 'स्टडी का रिजल्ट इस विनाशकारी महामारी को खत्म करने में मदद करने में सक्षम एक वैक्सीन लाने के लिए इस ऐतिहासिक आठ महीने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।'

ये कंपनियां कुछ ही दिनों में अमेरिकी दवा नियंत्रिक एफडीए के पास इसके इंरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत लेने के लिए और दुनिया भर की रेगुलेटरी एजेंसियों से डाटा शेयर करने की योजना बना रही है। कंपनी का अनुमान है कि वह 2020 में दुनिया भर में इस वैक्सीन की 5 करोड़ डोज तैयार कर लेगी और 2021 के अंत तक 130 करोड़ डोज तैयार कर लेगी।

इस वैक्सीन का सबसे गंभीर परिणाम परिणाम सिर्फ यह देखा गया है कि जिन्हें वैक्सीन लगाई गई, उनमें से 2 फीसदी लोगों ने थकान की शिकायत की और दूसरे डोज के बाद 3.7 फीसदी लोगों पर यह असर पड़ा। बुजुर्गों ने भी वैक्सीन के बाद बहुत ही कम या हल्के विपरीत प्रभावों की जानकारी दी। गौरतलब है कि वैक्सीन की यह खुशखबरी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका यूरोप और दूनिया में कई और जगहों पर भी यह वायरस कहर ढा रहा है और स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव है।

इसे भी पढ़ें-सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति देने से दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार, कहा- इससे फैल सकता है संक्रमणइसे भी पढ़ें-सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति देने से दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार, कहा- इससे फैल सकता है संक्रमण

Comments
English summary
Good news: COVID-19 vaccine found to be 95 percent effective- Pfizer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X