क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में 10 ग्राम सोने की कितनी है कीमत, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत और उसके पड़ोसी देशों में सोने का खास महत्‍व है। शादी विवाह हो या कोई भी बड़ा अनुष्‍ठान, इसके बिना संपन्‍न होना सोचा भी नहीं जा सकता है। हालांकि ये सिर्फ धारणा है। इसी धारणा के चलते सोने की बढ़ती कीमतें यहां के लोगों को खासा प्रभावित करती हैं। पहले यूएस-चाइना ट्रेड वॉर और अब पश्चिमी एशिया में उपजे तनाव के चलते सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में सोने की कीमत 41,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन पाकिस्‍तान में इसकी कीमत जानकर आप भौचक्‍के रह जाएंगे। पाकिस्‍तान में सोना वहां के अमीरों की पहुंच से भी बाहर हो चुका है। जी हां पाकिस्‍तान में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 93,400 रुपये पहुंच गयी है।

भुखमरी, महंगाई और कंगाली ने पाकिस्तान को खोखला बना दिया

भुखमरी, महंगाई और कंगाली ने पाकिस्तान को खोखला बना दिया

पाकिस्‍तान में सब्जी, पेट्रोल-डीजल के बाद अब सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। भुखमरी, महंगाई और कंगाली ने पाकिस्‍तान को खोखला बना दिया है। पाकिस्तान में सोने की कीमत किस तरह से बीते एक साल में आसमान को छू गई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1 जनवरी 2019 से लेकर 4 जनवरी 2020 के बीच 10 ग्राम सोने की कीमत में 23 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के अनुसार, सोमवार को वहां एक तोला सोने की कीमत 93,400 रुपये पहुंच गयी है।

अमेरिका-इराक टकराव के बाद अनिश्चितता का माहौल, सोने में निवेश कर रहे हैं लोग

अमेरिका-इराक टकराव के बाद अनिश्चितता का माहौल, सोने में निवेश कर रहे हैं लोग

बीते शुक्रवार को अमेरिकी हमले में ईरान के प्रमुख सैन्य अधिकारी कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अमरिकी हमले से पश्चिमी एशिया में तनाव का माहौल है। इस तनाव के तलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है और निवेशक सेफ हैवन समझे जाने वाले सोने में निवेश कर रहे हैं। यही कारण है कि सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

पाकिस्‍तान में पेट्रोल, दूध और टमाटर का भी ऐसा ही है हाल

पाकिस्‍तान में पेट्रोल, दूध और टमाटर का भी ऐसा ही है हाल

पाकिस्‍तान के लोग महंगाई से किस तरह जूझ रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां टमाटर 350 रुपए से 400 रुपए किलो तक बिक रहा है। पाकिस्‍तान में पेट्रोल की कीमत 113 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 91 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि यहां दूध पेट्रोल से भी महंगा है। पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि सिंध राज्य के कई इलाकों में दूध 140 रुपये लीटर की दर से बिक रहा है।

इस लड़की ने हजारों लोगों को भेजी अपनी न्यूड फोटो, इस खास वजह के लिए जुटाए 5 करोड़इस लड़की ने हजारों लोगों को भेजी अपनी न्यूड फोटो, इस खास वजह के लिए जुटाए 5 करोड़

Comments
English summary
Gold prices in Pakistan hit all-time high, Gulf tensions are the reason behind it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X