क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिख महिला न्‍यूयॉर्क में बनी रंगभेद का शिकार, ट्रेन में सफर के दौरान कहा लेबनान वापस लौट जाएं

सिख महिला राजप्रीत हीर फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए मैनहैट्टन जा रही थी। उसी समय एक गोरे व्‍यक्ति ने चिल्‍लाते हुए उनसे कहा कि वह अमेरिकी नहीं हैं और उन्‍हें लेबनान चले जाना चाहिए।

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अमेरिका में एक के बाद एक भारतीयों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला न्‍यूयॉर्क का है जहां पर एक सिख महिला रंगभेद का शिकार हुई है। यहां पर एक सिख महिला जब सबवे ट्रेन से सफर कर रही थी तो एक व्‍यक्ति ने उसे पश्चिमी एशिया का समझा और उस पर टिप्‍पणी की।

सिख महिला न्‍यूयॉर्क में बनी रंगभेद का शिकार, ट्रेन में सफर के दौरान कहा लेबनान वापस लौट जाएं

अमेरिका में बढ़े भारतीयों पर बढ़े हेट क्राइम्‍स

सिख महिला राजप्रीत हीर जिस समय अपनी एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए मैनहैट्टन जा रही थी। उसी समय एक गोरे व्‍यक्ति ने चिल्‍लाते हुए उनसे कहा, 'वह अमेरिका की नहीं हैं और उन्‍हें लेबनान चले जाना चाहिए।' यह घटना इस माह की है और इस गोरे व्‍यक्ति ने हीर को पश्चिमी एशिया का समझा था। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की ओर से इस घटना की जानकारी दी गई है। हीर ने एक वीडियो में इस पूरी घटना का जिक्र किया है। इस वीडियो का टाइटल है, 'दिस वीक इन हेट,' वीडियो के जरिए अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद से हेट क्राइम और शोषण की घटनाओं पर रोशनी डालने की कोशिश की गई है। हीर ने कहा है कि वह अपने फोन की तरफ देख रही थीं जब एक गोरा व्‍यक्ति उन पर चिल्‍लाया और कह रहा था, 'क्‍या तुम जानती हो एक नौसैनिक कैसा दिखता है? उन्‍हें क्‍या देखना पड़ता है? वह इस देश के लिए क्‍या करते हैं?' उसने हीर से कहा कि उसे उम्‍मीद है कि उन्‍हें लेबनान वापस भेज दिया जाएगा। कई तरह की गालियां देते हुए वह हीर से कह रहा था कि वह अमेरिकी नहीं हैं।

अमेरिका के लेबनान में जन्‍मी हैं हीर

हीर एक सिख हैं और उनका जन्‍म लेबनान से 30 मील दूर हुआ था लेकिन यह लेबनान देश नहीं है बल्कि अमेरिका में इसी नाम का एक शहर है जो इंडियाना राज्‍य में पड़ता है। हीर ने कहा कि वह व्‍यक्ति ट्रेन छोड़कर चला गया। उन्‍होंने देखा कि ट्रेन में कुछ महिलाएं उनकी ओर से देख रही थीं और उनकी आंखों में आंसू थे। ट्रेन के कुछ यात्री हीर की मदद करने के लिए आगे आए। एक महिला ने उन्‍हें सहारा दिया ओर कहा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। यह घटना न्‍यू जर्सी में घटे उस हादसे के बाद सामने आई है जिसमें एक भारतीय महिला एन शशिकला की उनके बेटे समेत घर में ही हत्‍या कर दी गई है। आंध्र प्रदेश की रहने वाली शशिकला पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं और पिछले 12 वर्षों से अमेरिका में रह रही थीं।

Comments
English summary
Go back to Lebanon, White man yells at Sikh woman in New York Subway.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X