क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus से संक्रमित लड़की ने शेयर किया खौफनाक अनुभव, बोली- मुझे डर था कहीं मर न जाऊं

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित है। कई लाख लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जो इस संक्रमण से उभरने के बाद अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं। अमेरिका के विस्कॉन्सिन की रहने वाली 22 वर्षीय एमी शिरकेल ने भी ट्विटर पर अपनी कहानी साझा की। अपनी कहानी साझा करने से पहले शिरकेल ने कहा कि वो कोरोना पॉजिटिव होने और उसके टेस्‍ट से गुजरने का अपना अनुभव इसलिए शेयर कर रही हैं ताकि अन्‍य लोगों को राहत मिल सके।

क्‍या लिखा एमी शिरकेल ने

क्‍या लिखा एमी शिरकेल ने

एमी ने लिखा, "मैं 22 साल की हूं और मुझे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उम्मीद है कि मेरे अनुभव के बारे में सुनकर आप सभी लोग खुद के घर के अंदर रहें। ऐमी ने ट्वीटर पर अपनी कहानी शेयर की। उन्‍होंने लिखा 'वो यूरोप से छुट्टी मनाकर लौटी थीं। इसलिए उन्‍हें जैसे ही कोरोना के लक्षण लगे उन्‍होंने फौरन टेस्‍ट करवाया।' एमी ने आगे कहा कि शुरू के दो दिनों तक तो जो लक्षण दिख रहे थे वो सहने लायक था। हल्‍का बुखार, थोड़ा कफ, सिर में दर्द और नाक बह रहे थे। चुकि मैं यूरोप से लौटी थी इसलिए डॉक्‍टरों ने दूसरे दिन ही टेस्‍ट के लिए अनुमति दे दी।

तीसरे दिन उल्‍टियां शुरू हो गईं

एमी ने बताया कि तीसरे दिन उनके लक्षण बढ़ने लगे। लगातार उल्‍टियां होने लगीं। मैं सो नहीं पा रही थी। कुछ खा नहीं पा रही थी। एमी ने बताया कि इस वक्‍त तक उनके टेस्‍ट के रिजल्‍ट उनके पास तक नहीं आए थे। चौथे दिन का अनुभव शेयर करते हुए एमी ने बताया कि चौथे दिन उनका कोरोना रिजल्‍ट पॉजिटिव आया। उन्‍होंने बताया कि चौथा दिन बेहद डरावना था। उनके फेफड़े सूज चुके थे और सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी। काफी थकान महसूस हो रही थी औ 102 डिग्री बुखार था।

पांचवे दिन हालत और हो गई खराब

पांचवे दिन हालत और खराब हो गए थे। एमी ने लिखा, "हालात बदतर और बदतर हो गए। मैं अपने पूरे जीवन में कभी बीमार नहीं हुई। मैं सच में डर गई थी कि मैं मर जाऊंगी क्योंकि ऐसा ही महसूस हो रहा था। इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। 6ठें दिन तक मैं इतनी कमजोर हो चुकी थी कि मैं चल नहीं पा रही थी। मैं उल्टी करने के लिए बाथरूम में गई और वहीं गिर गई। इसके बाद नर्सों ने मुझे निर्वस्‍त्र किया और दवाईयां दीं।

7वें दिन से 11वे दिन की हालत

एमी ने बताया कि 7वें दिन से लेकर 11वें दिन तक वो बुखार में थीं। पूरे दिन उन्‍हें बिस्‍तर पर रहना पड़ता था। एमी ने लिखा कि पूरे 9 दिनों तक उन्‍होंने कुछ नहीं खाया था। अंत में एमी ने लिखा कि अभी मैं 12वें दिन में हूं। मुझे मेरी भूख वापस आ गई है, लेकिन यह अभी समाप्‍ती नहीं है। मेरे पास अभी भी सभी प्रमुख लक्षण हैं।

भारत में कोरोना के अबतक 1251 केस

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और यह आंकड़ा 1251 पर पहुंच गया है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक देशभर में जहां 32 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 102 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल 1251 मामलों में से 1117 केस एक्टिव हैं। देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 49 विदेशी भी हैं।

लॉकडाउन में औरतों के कपड़े पहनकर बाहर निकल रहें हैं मर्द, एक पकड़ा गयालॉकडाउन में औरतों के कपड़े पहनकर बाहर निकल रहें हैं मर्द, एक पकड़ा गया

Comments
English summary
The entire world has been affected by the novel coronavirus outbreak. A lot of people who tested positive and are now sharing their experiences of going through the ordeal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X