
प्यार अंधा है: ब्रेकअप होते ही लड़की को Ex के पिता से हुआ प्यार, कुछ दिन बाद बनी उसकी 'मां'
नई दिल्ली: अमेरिका का एक कपल काफी वक्त से सुर्खियों में है। उन्होंने कई साल पहले शादी की थी, लेकिन बीच-बीच में उनकी दिलचस्प लव स्टोरी वायरल होती रहती है। दोनों के परिवार ने इस शादी का बहुत विरोध किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब वो साथ में जिंदगी गुजार रहे हैं।

बेटे को कर रही थी डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के ओहायो में 27 वर्षीय सिडनी डीम रहती हैं। उन्होंने पेशे से ट्रक ड्राइवर पॉल से शादी की है। दोनों की उम्र में 24 साल का अंतर है। खास बात तो ये है कि सिडनी पॉल के बेटे को डेट कर रही थीं, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और उनका रिश्ता एक्स के पिता से जुड़ गया। अब शादी के बाद सिडनी ने इस रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है।

इस वजह से हुआ था ब्रेकअप
उन्होंने कहा कि मैं जब पॉल से मिली तो मेरी उम्र 11 साल थी। वो उनके बेटे को डेट कर रही थीं, जिस वजह से उनकी मुलाकात हो जाती थी। उन्होंने कभी ये नहीं सोचा था कि वो अपने एक्स के पिता से ही शादी कर लेंगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने आगे कहा कि मेरे एक्स बॉयफ्रेंड को एक नई गर्लफ्रेंड मिल गई थी, जिस वजह से वो उनसे दूर चला गया। इसके बाद कुछ वक्त के लिए उनकी चैटिंग उसके पिता से होने लगी।

16 साल की उम्र में हुआ प्यार
सिडनी ने कहा कि मैंने कभी ये उम्मीद नहीं की थी कि मैं पॉल के प्यार में पड़ जाऊंगी, हम गैर-पारंपरिक तरीके से मिले थे, लेकिन अब उनको ये एहसास हो रहा कि वो खुशनसीब हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं 16 साल की थी तो हमने डेटिंग शुरू की और फिर 2016 में शादी कर ली, यानी अब वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड की सौतली मां बन गई हैं।

लोगों की परवाह नहीं
सिडनी के मुताबिक उनकी मां को पॉल के बारे में पता था कि वो कौन हैं, लेकिन जब उन्होंने बताया कि वो उनको डेट कर रहीं, तो वो खुश नहीं थीं। परिवार के अन्य लोगों ने भी इस पर नाराजगी जताई। फिर एक साल तक ये सिलसिला चलता रहा। हालांकि अब उनकी मां खुश हैं और उनसे मिलने आती रहती हैं। वहीं उनके कुछ दोस्तों को भी इससे एतराज था, लेकिन उन लोगों को अब किसी की परवाह नहीं है।
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ हुईं कोजी, तस्वीरें हो रही हैं वायरल