क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्फ़िंग के दौरान एक जनाब को द‍िखा ऑक्‍टोपस जैसा व‍िशाल जीव, देख‍िए फ‍िर क्‍या करते हैं वह ?

Google Oneindia News

साउथ अफ्रीका। भागदौड़ भरी जिंदगी में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो मदद के ल‍िए हमेशा तैयार रहते हैं। साउथ अफ्रीका में एक ऐसे ही जनाब हैं जिन्‍हें क‍िसी असहाय का मददगार बनने में कोई गुरेज नहीं है। दरअसल, साउथ अफ्रीका मर्कबॉसट्रेंड में यह जनाब अपनी वाइफ के साथ समुद्र के लहरों के बीच सर्फ़िंग कर रहे थे। अचानक उन्‍हें वहां एक विशालकाय ऑक्‍टोपस जैसा जीव द‍िखता है। उसे देखने से लगता है क‍ि वह बुरी तरह घायल है। उनका द‍िल उसे देखकर प‍िघल जाता है। देख‍िए आगे वह उसके साथ क्‍या करते हैं।

सर्फ़िंग के दौरान एक जनाब को म‍िला व‍िशालकाय जीव

व‍िशालकाय जीव को चढ़ाया स्‍कैट बोर्ड पर

साउथ अफ्रीका के 39 साल के जेम्‍स टेलर अपनी वाइफ क्रिस्‍टीनिया के साथ सर्फ़िंग कर रहे थे। अचानक उनकी नजर एक व‍िशालकाय घायल ऑक्‍टोपस जैसे द‍िखने वाले जीव पर जा टिकती है। वह उसे देखकर अपनी बोर्ड रोक देते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं। वे रस्‍सी को उसके पैरों में फंसाकर उसे बाहर न‍िकाल लेता है कुछ देर बाद जब वो थोड़ा अच्‍छा महसूस करता है तो वह उसे दोबारा समुद्र में छोड़ देते हैं। वह वहां से जाने की बजाय बोर्ड पर ही टिक जाता है। कुछ देर बाद वह बोर्ड पर जाल लगा देते हैं।

समुद्र की गहराई से कैप्‍चर की गईं तस्‍वीरें


पानी की गहराई से इस इवेंट को साउथ अफ्रीका की एक कंपनी ने कैप्‍चर क‍िया है। इन्‍होंने इस अजीबोगरीब जीव का फोटोशूट पानी के अंदर से खींच न‍िकाला है। यह खूबसूरत फोटो इंस्‍टाग्राम पर खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं। इंस्‍टाग्राम पर इसके 46,997 व्‍यूज देखने को मिले हैं। जो अपने आप में ही काफी हैं।

कई सारे लोगों ने दी व‍िवादास्‍पद प्रतिक्र‍ियाएं

इस पर काफी लोगों ने ढेर सारी प्रतिक्र‍ियाएं दी हैं। जिसमें दो तीन प्रतिक्र‍िया काफी जोरदार है। देखिए क्‍या हैं वे र‍िएक्‍शंस...


हैप्‍पीकोट ने इस जीव की घटना के बारे में कहा है क‍ि आपने इसको समुद्र में क्‍यों छोड़ा। आपको लगा कि वो बुरी तरह से घायल है। आपको लगा क‍ि वो मरने वाला है। मुझे तो संदेह क‍ि क्‍या वह वाकई घायल है या बस यूं ही कर रहे हैं।

बिट हार्टस का कहना है क‍ि समुदी जीव को बचाने के लिए क‍िन चीजों की जरूरत होती है। कुछ तो ऐसा करना पड़ेगा जिससे इन्‍हें बचाया जा सके।

लिव सिंप्‍स ने जेम्‍स से जवाब कर द‍िया क‍ि क्‍या आप जानते थे कि यह घायल है या आप उसे यूं ही सर्फ बोर्ड में बैठा रहे हैं।

Comments
English summary
Giant squid wraps huge tentacles board
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X