क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति ने अमेरिकी अधिकारियों से कहा, 'गेट आउट,' अमेरिका के साथ संकट गहराया

Google Oneindia News

काराकास। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच सं‍कट लगातार गहराता जा रहा है। अमेरिकी की तरफ से विपक्ष के नेता जुआन गुआइदियों को नेता के तौर पर मान्‍यता देने के बाद, राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने सभी राजनयिक संबंध वेनेजुएला से खत्‍म कर लिए हैं। मादुरो ने अमेरिकी राजनयिकों को 72 घंटे के अंदर देश छोड़ने आदेश दिया है। अमेरिका के उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस के एक वीडियो के बाद मादुरो काफी भड़के हुए हैं। पेंस ने ट्विटर पर वीडियो पोस्‍ट करके मादुरो को एक तानाशाह बताया था। उन्‍होंने कहा था कि मादुरो का सत्‍ता में रहना पूरी तरह से गैर-कानूनी है। इसके बाद मादुरो ने अमेरिका पर तख्‍तापलट का आरोप लगाया था।

Nicolas-Maduro.jpg

अमेरिका पर लगाया तख्‍तापलट का आरोप

मादुरो ने राष्‍ट्रपति भवन में इकट्ठा अपने समर्थको को संबोधित करते हुए कहा, 'देश की जनता और दुनिया के सामने और एक संवैधानिक नेता होने के नाते मैंने अमेरिका के साथ हर तरह के राजनयिक और राजनीतिक रिश्‍तों को तोड़ने को फैसला किया है।' इसके बाद मादुरो ने अमेरिकी राजनयिक को कहा, 'गेट आउट, वेनेजुएला से निकल जाइए।' मादुरो ने अमेरिका को साफ-साफ कहा कि उनके देश का भी अपना सम्‍मान है। वेनेजुएला एक दक्षिण अमेरिकी देश है और यहां पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जनता की मांग है कि यहां फिर से चुनाव कराए जाएं। सीएनएन के मुताबिक मादुरो प्रेसीडेंशियल महल मिराफ्लोरेस की बालकनी में खड़े थे और समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।

23 जनवरी से देश में जारी प्रदर्शन

मादुरो ने कहा, 'अमेरिका की सरकार ने हमारे खिलाफ तख्‍तापलट की साजिश की थी ताकि वह अपने कठपुतली राष्‍ट्रपति को यहां पर बैठा सके और वेनेजुएला पर अपना नियंत्रण कर सके।' वहीं विपक्ष जो नेशनल एसेंबली को नियंत्रित करती है और जिसके नेता गुआदियो हैं, उसने बुधवार यानी 23 जनवरी से ही देश के अलग-अलग हिस्‍सों में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया हुआ है। 61 वर्ष पहले 23 जनवरी को वेनेजुएला में सैन्‍य और असैन्‍य विरोध प्रदर्शन हुआ और इस प्रदर्शन ने पूर्व तानाशाह जनरल मार्कोस पेरेज को जिमेनेज को सत्‍ता से उखाड़ फेंका था। देश इस समय खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है और इसके अलावा यहां खाद्यान्‍न की भी भारी कमी हो गई है।

Comments
English summary
Get out from Venezuela President Nicolas Maduro breaks all diplomatic ties with US and asked diplomats to leave the country in 72 hours.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X