क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीरिया: 15 वर्ष की उम्र में ISIS का हिस्‍सा बनीं जर्मनी की लियोनोरा को अब जाना है अपने घर

Google Oneindia News

लंदन। सिर्फ 15 वर्ष की उम्र में आईएसआईएस में शामिल होने वाली जर्मनी की लियोनोरा को अब अपने फैसले पर पछतावा हो रहा है। साल 2015 में वह घर से भाग गई थीं और आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। आज लियोनोरा की उम्र 19 वर्ष है और वह दो बच्‍चों की मां भी बन चुकी है। अब लियोनोरा अपने घर वापस लौट रही हैं। इस समय सीरिया में रह रही लियोनोरा कहती हैं कि अब समय आ गया है जब घर लौट जाया जाए। फिलहाल वह सीरिया के एक गांव बाघहोउज में हैं।

सीरिया आने से पहले कुबूला इस्‍लाम

सीरिया आने से पहले कुबूला इस्‍लाम

सीरिया आने से दो माह पहले लियोनोरा इस्‍लाम कुबूल कर चुकी थीं। न्‍यूज एजेंसी एएफपी से बातचीत में उन्‍होंने बताया कि वह उस समय कम उम्र की थी और बहुत भोली थीं। उन्‍हें ज्‍यादा बातों के बारे में नहीं मालूम था। इंग्लिश में महारत रखने वाली लियोनोरा अब हमेशा बुर्के में रहती हैं और सिर ढंककर रखती हैं। बाघहोउज गांव में लियोनोरा की ही तरह हजारों महिलाएं और उनके बच्‍चे हैं जिनके भविष्‍य का कुछ भी पता नहीं हैं। लियोनोरा ने एक जर्मन पुरुष से शादी कर ली है। दोनों की शादी एक स्‍क्रीनिंग सेंटर में हुई जिस पर अब अमेरिका सम‍र्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज का कब्‍जा है।

आतंकी की पत्‍नी बनकर करतीं घर का काम

आतंकी की पत्‍नी बनकर करतीं घर का काम

लियोनोरा ने बताया कि वह जर्मन आतंकी मार्टिन लेम्‍के की तीसरी पत्‍नी बन गईं। फिर वह उसकी दो पत्नियों के साथ सीरिया आ गईं। सीरिया और ईराक के बड़े हिस्‍से पर साल 2015 में आईएसआईएस ने कब्‍जा कर लिया था। लियोनोरा पहले सीरिया में आईएसआईएस की राजधानी राक्‍का में रहीं। हालांकि वह सिर्फ एक हाउसवाइफ ही थीं। लियोनोरा हमेशा घर पर रहतीं, खाना पकाती, सफाई करतीं और इस तरह के कामों में बिजी रहती थीं। सीरिया की कुर्दिश सेनाओं ने आईएसआईएस के कई आतंकियों को डिटेंशन सेंटर में रखा।

अमेरिका की गिरफ्त में पति

अमेरिका की गिरफ्त में पति

इसके बाद उनकी पत्नियों और बच्‍चों पर मुश्किल आ गईं। राक्‍का में पहले लियोनोरा की जिंदगी आसान थी लेकिन पश्चिमी सेनाओं के बढ़ते दखल ने मुश्किलें बढ़ा दी थीं। कुर्दिश सेनाओं वाली सीरियन फोर्सेज ने साल 2017 में राक्‍का पर अपना नियंत्रण कर लिया। लियोनोरा ने बताया कि उस समय उन्‍हें रोज ही अपना घर बदलना पड़ता था। गुरुवार को अमेरिकी सेनाओं ने लियोनोरा के पति को हिरासत में ले लिया है।

अब पुरानी जिंदगी जीनी है लियोनोरा को

अब पुरानी जिंदगी जीनी है लियोनोरा को

लियोनोरा ने बताया कि उनके पति ने आईएसआईएस में बतौर टेक्निशयन काम किया था। मार्टिन टेक्निकल सामान, कंप्‍यूटर से जुड़ा सामान बनाते और साथ ही साथ मोबाइल रिपे‍यरिंग का काम भी करते थे। मार्टिन की उम्र इस समय 28 वर्ष है। लियोनोरा ने कहा, 'अब मैं अपने परिवार के पास जर्मनी जाना चाहती हूं क्‍योंकि मुझे अपनी पुरानी जिंदगी जीनी है।' इसके बाद उन्‍होंने कहा, 'मुझे पता है कि यह मेरी बहुत ही बड़ी गलती थी।'

Comments
English summary
German woman who joined ISIS at the age of 15 now calling it a big mistake and going back to her home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X